Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फर्जी आय दिखा आरटीई के तहत कराया दाखिला, जांच शुरू

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2019 08:35 AM (IST)

    आरटीई के तहत बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। जांच में पाया गया कि संपन्न वर्ग के अभिभावक गलत तरीके से आय प्रमाण पत्र बना रहे हैं और आरटीई का दुरुपयोग कर रहे हैं।

    फर्जी आय दिखा आरटीई के तहत कराया दाखिला, जांच शुरू

    देहरादून, जेएनएन। फर्जी आय दिखाकर निजी स्कूल में शिक्षा का अधिकार के तहत दाखिला लेने का मामला सामने आया है। बाल आयोग के आदेश पर शिक्षा विभाग की ओर से की गई जांच में पाया गया कि संपन्न वर्ग के अभिभावक गलत तरीके से आय प्रमाण पत्र बना रहे हैं और आरटीई का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस पर आयोग ने शिक्षा विभाग को समस्त जिलों में आरटीई के तहत हुए दाखिलों की जांच कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही पात्र न पाए जाने वाले दाखिलों को निरस्त करने को भी कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की सुनवाई में अध्यक्ष उषा नेगी ने आरटीई के उल्लंघन मामले में सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक से जांच रिपोर्ट मांगी। इस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि उनकी ओर से तीन छात्रों में से एक छात्र आरटीई के लिए अपात्र पाया गया है। 

    बताया कि जांच में पाया कि छात्र संपन्न वर्ग से है और उसके अभिभावक ने गलत तरीके से आय प्रमाण पत्र बनवाया है। जबकि, दो अन्य शिकायतों में दाखिले सही पाए गए। गलत तरीके से आय प्रमाण बनाकर आरटीई के उल्लंघन मामले को आयोग ने गंभीरता से लेते हुए विभाग निदेशक को सभी जिलों में जांच के लिए डीएम व एसडीएम को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं। 

    यह भी पढ़ें: घोटाले से जुड़े दस्तावेज लेने सिडकुल पहुंची एसआइटी, जानिए पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे अफसर अब तलाश रहे बचाव के रास्ते, जानिए

    यह भी पढ़ें: 22 दिन बाद भी नहीं मिले सिडकुल घोटाले के दस्तावेज