फर्जी आय दिखा आरटीई के तहत कराया दाखिला, जांच शुरू
आरटीई के तहत बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। जांच में पाया गया कि संपन्न वर्ग के अभिभावक गलत तरीके से आय प्रमाण पत्र बना रहे हैं और आरटीई का दुरुपयोग कर रहे हैं।
देहरादून, जेएनएन। फर्जी आय दिखाकर निजी स्कूल में शिक्षा का अधिकार के तहत दाखिला लेने का मामला सामने आया है। बाल आयोग के आदेश पर शिक्षा विभाग की ओर से की गई जांच में पाया गया कि संपन्न वर्ग के अभिभावक गलत तरीके से आय प्रमाण पत्र बना रहे हैं और आरटीई का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस पर आयोग ने शिक्षा विभाग को समस्त जिलों में आरटीई के तहत हुए दाखिलों की जांच कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही पात्र न पाए जाने वाले दाखिलों को निरस्त करने को भी कहा है।
आयोग की सुनवाई में अध्यक्ष उषा नेगी ने आरटीई के उल्लंघन मामले में सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक से जांच रिपोर्ट मांगी। इस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि उनकी ओर से तीन छात्रों में से एक छात्र आरटीई के लिए अपात्र पाया गया है।
बताया कि जांच में पाया कि छात्र संपन्न वर्ग से है और उसके अभिभावक ने गलत तरीके से आय प्रमाण पत्र बनवाया है। जबकि, दो अन्य शिकायतों में दाखिले सही पाए गए। गलत तरीके से आय प्रमाण बनाकर आरटीई के उल्लंघन मामले को आयोग ने गंभीरता से लेते हुए विभाग निदेशक को सभी जिलों में जांच के लिए डीएम व एसडीएम को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।