Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांजे ने मकान दिलाने के नाम पर 18 लाख हड़पे, जान से मारने की दी धमकी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2020 08:47 AM (IST)

    देहरादून में मकान दिलाने के नाम पर भांजे ने मामा से 18 लाख रुपये हड़प लिए। रजिस्ट्री न कराने पर पीड़ित रुपये वापस मांगने आरोपित के घर गया तो उसने गाली-गलौज की।

    भांजे ने मकान दिलाने के नाम पर 18 लाख हड़पे, जान से मारने की दी धमकी

    देहरादून, जेएनएन। मकान दिलाने के नाम पर भांजे ने मामा से 18 लाख रुपये हड़प लिए। रजिस्ट्री न कराने पर पीड़ित रुपये वापस मांगने आरोपित के घर गया तो उसने गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाल शिशुपाल नेगी के अनुसार फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी अजय मिश्र ने कौलागढ़ निवासी अभिषेक पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी है, जिसमें अजय ने बताया कि अभिषेक रिश्ते में उनका भांजा लगता है। जुलाई 2013 में उसने विजय पार्क गली नंबर-2 में अजय को एक मकान दिखाया था, जो उसने महेंद्र नेगी नाम के व्यक्ति का बताया।

    अभिषेक ने इस मकान के लिए 20 लाख रुपये में दिलवाने की बात कही, तो अजय तैयार हो गए। बतौर एडवांस दो लाख रुपये दे दिए। एडवांस देने के बाद उन्होंने एग्रीमेंट के लिए कहा तो रिश्तेदारी का हवाला देकर अभिषेक टाल गया। इसके बाद अभिषेक ने कभी स्टाम्प पेपर खरीदने तो कभी मकान मालिक को रुपयों की जरूरत होने की बात कहकर अजय से 18 लाख रुपये ले लिए। 

    आरोपित ने एक फरवरी 2019 को अजय मिश्र को एक रसीद दी और कहा कि एक माह के अंदर मकान की रजिस्ट्री हो जाएगी। साथ ही रजिस्ट्री नहीं होने पर पूरी रकम वापस दिलाने का आश्वासन दिया। तय समय पर रजिस्ट्री नहीं हुई तो 11 मार्च को अजय अपनी पत्नी के साथ अभिषेक के घर पहुंचे और रुपये लौटाने को कहा। इस पर अभिषेक आग-बबूला हो गया और दंपती से गाली-गलौज करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

    यह भी पढ़ें: एकबार फिर बाहर आया घोटाले का 'जिन्न', पार्षद खुद हड़प रहे मासिक बजट

    हॉस्टल के वार्डन को भेजा जेल

    लॉकडाउन के दौरान सहस्नधारा रोड स्थित वेबरली शालिनी हिल्स स्कूल के हॉस्टल में पांचवी के छात्र के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपित वार्डन हरीश कुमार को रायपुर पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। रायपुर के एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सोमवार से बयान लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सबसे पहले बच्चे के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद स्कूल प्रबंधक से भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाले 9 वर्षीय बच्चे की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने वार्डन पर बच्चे के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। 

    यह भी पढ़ें: डीएवी महाविद्यालय के खाते से क्लोन चेक के जरिये निकाले 39 लाख Dehradun News