Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में एक यूनिवर्सिटी के छात्र को लात-घूसों से बुरी तरह से पीट रहे थे युवक,पुलिस ने चखाया मजा

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 02:02 PM (IST)

    देहरादून में एक विश्वविद्यालय के छात्र को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाया, जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है। पीड़ित छात्र सुरक्षित है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image

     हिरासत में लिए गए युवकों में से दो युवक निजी शिक्षण संस्थान के हैं छात्र। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। क्लेमेनटाउन में आपसी विवाद के चलते सरेआम एक छात्र की पिटाई करने वाले चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें दो आरोपित निजी शिक्षण संस्थान के छात्र हैं। दोनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कालेज प्रबंधन से पत्राचार किया गया है। शुक्रवार सुबह क्लेमेनटाउन क्षेत्र में युवकों का मारपीट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इसमें चार युवक एक यूनिवर्सिटी के छात्र को लात घूसों से बुरी तरह से पीट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरेआम चल रही गुंडई का किसी राहगीर ने वीडियो बना दिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। यह वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपितों ने पीड़ित पर दबाव बनाते हुए एक दूसरा वीडियो बनवाया कि यह उनका आपसी झगड़ा है, इसलिए वह कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहता। प्रसारित वीडियो का एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह को आरोपितों की धरपकड़ के निर्देश जारी किए। थानाध्यक्ष ने तत्काल एक टीम गठित कर कार्रवाई को भेजा।

    पुलिस टीम ने आरोपित यश्वसी गौतम निवासी कोतवाली चौराह हाथरस जिला अलीगड़ उत्तर प्रदेश, वंश तोमर निवासी तिशोतरा, जिला बिजनौर उतर प्रदेश, ध्रुव शर्मा निवासी इंद्रानगर कालोनी वसंत विहार और कृष्णा राठी निवासी कृष्णा मार्केट, क्लेमेनटाउन को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कहासुनी होने बाद उन्होंने छात्र को पीटा था।

    यह भी पढ़ें- विदेशी सरजमीं से पहली बार अपराधी को पकड़ लाई उत्तराखंड पुलिस, लंबीप्‍लानिंग के बाद दिया कार्रवाई को अंजाम

    यह भी पढ़ें- दुबई से गिरफ्तार हुआ उत्तराखंड का सबसे बड़ा ठग! डीजीपी खुद कर रहे थे केस की मॉनिटरिंग