Move to Jagran APP

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के चार अधिकारी दून परिसर में किए जाएंगे तैनात

यूओयू ने गढ़वाल क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि के चार अधिकारियों को देहरादून परिसर में तैनात करने का फैसला लिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 07:26 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 07:26 PM (IST)
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के चार अधिकारी दून परिसर में किए जाएंगे तैनात
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के चार अधिकारी दून परिसर में किए जाएंगे तैनात

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने गढ़वाल क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि के चार अधिकारियों को देहरादून परिसर में तैनात करने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राकेश रयाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते गढ़वाल क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर देहरादून में चार अधिकारियों को अग्रिम आदेशों तक अटैच किया गया है। विवि के कुलसचिव भरत सिंह के मुताबिक छात्रों की छोटी-मोटी समस्याओं के निदान के लिए यह व्यवस्था की गई है। 

loksabha election banner

कोविड-19 महामारी के चलते गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्रों के विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय हल्द्वानी नहीं आ सकते हैं। इस समय छात्रों के असाइनमेंट जमा हो रहे हैं। कुछ छात्रों की अध्ययन सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि साथ ही विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक कार्य अधिकारी ऑनलाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सर्वाधिक छात्र संख्या गढ़वाल क्षेत्र से हैं, इसलिए यह निर्णय लेना आवश्यक था।

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अब देने होंगे 100 रुपये

यूआइडीएआइ ने आधार अपडेट करने का शुल्क बढ़ा दिया है। अब फोटो और अन्य जानकारी अपडेट करने के लिए 100 रुपये देने होंगे। जबकि, पहले यह शुल्क 50 रुपये था। दून में जीपीओ सहित अन्य डाकघरों में बने आधार केंद्रों में अब कार्ड अपडेशन के लिए दोगुना भुगतान करना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) की ओर से आधार अपडेशन शुल्क में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। हालांकि, कोरोना महामारी के बीच आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए डाक घरों में फिलहाल बायोमेटिक मशीनों पर काम नहीं किया जा रहा है। जैसे ही यह कार्य शुरू होगा, बढ़े हुए शुल्क के साथ ही आधार का कार्य किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शुल्क में इजाफा केवल अपडेशन के लिए किया गया है। फिलहाल अन्य शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

फिर शुरू हुई सीबीएसई की टेली काउंसलिंग सेवा

लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई सीबीएसई की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक होनी हैं। इसे देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए टेली काउंसलिंग सेवा फिर शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए सकरुलर के अनुसार एक जून से 15 जुलाई तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक टेली काउंसलिंग की सेवा उपलब्ध रहेगी। टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर छात्र आइवीआरएस और लाइव काउंसलिंग का लाभ ले सकते हैं। छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए 73 काउंसलर और प्रिंसिपल उपलब्ध होंगे। बोर्ड ने बताया कि ओमान, सिंगापुर, कतर, यूएई, सऊदी अरब, जापान, नेपाल, कुवैत और यूएसए के स्टूडेंट्स के लिए 21 वॉलंटियर्स की सेवाएं ली जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: उच्च शिक्षा बैंक में लेक्चर की भरमार, 39 दिन पहले हुई थी पोर्टल की शुरुआत

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की उम्मीद बनेगा 'होप' 

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उनकी स्किल के आधार पर रोजगार से जोड़ने के लिए होप (हेल्पिंग आउट पीपल एवरी व्हेर) पोर्टल को लांच किया है। इस पोर्टल पर बेरोजगार युवा अपना पंजीकरण कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून नितिका खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते देश भर में अर्थव्यवस्था और रोजगार के क्षेत्र में विषम परिस्थिति पैदा हुई हैं। इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर होप पोर्टल बनाया गया है। प्रदेश के बेरोजगार युवा पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल पर हुए पंजीकरण का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। जिसके विश्लेषण के आधार पर प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पंजीकृत युवाओं को रोजगार प्रदाताओं से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।यह भी पढ़ें: पदोन्नत शिक्षकों की तैनाती को अब एनआइसी नहीं बनाएगा सॉफ्टवेयर, जानिए वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.