Uttarakhand में थमने का नाम नहीं ले रहा कोराना, मिले चार नए मरीज
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या आठ हो गई है और स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। वहीं, देहरादून में डेंगू के तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण, फागिंग और दवा छिड़काव कर रहा है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें से दो मरीज देहरादून और दो मरीज उत्तरकाशी जिले से हैं। राज्य नोडल अधिकारी डा. पंकज सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अब तक राज्य में कुल 83 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 13 मरीज अन्य राज्यों से आए प्रवासी हैं।
वर्तमान में कुल आठ सक्रिय मामले हैं। विभाग को सतर्कता बढ़ाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में डेंगू के तीन नए मामले जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए मामलों के साथ जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 141 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लार्वा सर्वेक्षण के दौरान 74 घरों में डेंगू वायरस का लार्वा मिला है। इसके बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में फाागिंग और लार्वा साइड दवा के छिड़काव की गति तेज कर दी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों को सतर्क किया गया है। प्रत्येक क्षेत्र में नियमित निरीक्षण, फाॅगिंग और दवा छिड़काव किया जा रहा है ताकि डेंगू के प्रकोप को रोका जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।