Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायवाला में सूमो और ट्रक की टक्‍कर, चार की मौत; पांच घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 06:30 AM (IST)

    बीती रात ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

    रायवाला में सूमो और ट्रक की टक्‍कर, चार की मौत; पांच घायल

    रायवाला, [जेएनएन]: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर देर रात सूूमो और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हो गए हैं। मृतकों में भी हरिद्वार की एक कंपनी में कार्यरत थे और देहरादून से किसी शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 15 जनवरी की रात करीब एक बजे पास नेपाली फार्म के पास हुई। आमने सामने हुई यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि सूूमो आधी ट्रक के नीचे घुस गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

    यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को डंपर ने कुचला

    सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद को बाहर निकाला। हादसे में मृतकों की पहचान सूमो चालक विक्रम सिंह नवगी (26 वर्ष) पुत्र दयाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट निलाड़ी थाना थराली जिला चमोली, मोहन बहुखंडी (27 वर्ष) पुत्र गिरीश चंद्र निवासी गेंहूलाड पोस्ट सैंधार चौबट्टाखाल पौड़ी गढ़वाल, मनमोहन (26 वर्ष) पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम शिव तल्ला पोस्ट कोटार रानीखेत जिला अल्मोड़ा, मुकेश चंद्र जोशी (27 वर्ष) लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी ग्राम न्यूरई पोस्ट सिल्थम, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: कार पेड़ से टकराई, महिला अवर अभियंता की मौत

    जबकि घायल हुए मुकेश (30 वर्ष) पुत्र मुन्ना लाल, विकास कोहली (30 वर्ष), भूपेंद्र (35 वर्ष) व संदीप कुशवाहा (30 वर्ष), विकास चंद्रा (35 वर्ष) को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहन के तेज गति में थे, जिसके चलते दुर्घटना हुई।

    यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर