Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व दायित्वधारी जयपाल जाटव का निधन, कोरोना संक्रमण के चलते एम्स में थे भर्ती

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 06:16 PM (IST)

    पूर्व दायित्वधारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव जयपाल जाटव का निधन हो गया। वह पिछले करीब तीन समय से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एम्स ऋषिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व दायित्वधारी जयपाल जाटव का निधन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। राज्य आंदोलनकारी, पूर्व दायित्वधारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव जयपाल जाटव का निधन हो गया है। वह पिछले करीब तीन समय से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शोक व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व दायित्वधारी जयपाल जाटव (65 वर्ष) कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर सक्रिय भूमिका में रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार में उन्हें सरकार में दायित्व भी सौंपा गया था। दलितों के हित के लिए हमेशा आंदोलनरत रहे जयपाल जाटव ने प्रदेश स्तर पर दलित शोषित विकास मंच का गठन भी किया था।

    उनके करीबी एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि 25 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। शनिवार की दोपहर एम्स ऋषिकेश में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी, तीन बेटों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

    रमोला ने बताया कि जयपाल जाटव के रूप में कांग्रेस ने अपना एक निष्ठावान कार्यकर्ता खो दिया है। उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने फोन पर उनके बड़े बेटे जतिन जाटव से बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और परिवार को ढाढ़स बंधाया।

    यह भी पढ़ें-टिहरी बांध निर्माण के पक्ष में नहीं थे प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें