Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म तारिणी से बालीवुड में डेब्यू करेंगी पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि, कुमार विश्वास लिख रहे स्क्रिप्ट

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 08:27 AM (IST)

    दुनिया के सामुद्रिक सफर पर निकलीं नेवी की छह जांबाज महिला अफसरों पर आधारित फिल्म तारिणी से उत्तराखंड की मशहूर कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक बालीवुड में डेब्यू करेंगी। आरुषि निशंक व लेखक कुमार विश्वास तारिणी के लेखन को पूरा करने में लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने तारिणी का शुभारंभ कुमार विश्वास के साथ मिलकर करने की घोषणा की।

    Hero Image
    फिल्म तारिणी से बालीवुड में डेब्यू करेंगी पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दुनिया के सामुद्रिक सफर पर निकलीं नेवी की छह जांबाज महिला अफसरों पर आधारित फिल्म तारिणी से उत्तराखंड की मशहूर कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक बालीवुड में डेब्यू करेंगी। आरुषि निशंक व लेखक कुमार विश्वास तारिणी के लेखन को पूरा करने में लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने तारिणी का शुभारंभ कुमार विश्वास के साथ मिलकर करने की घोषणा की। बताया कि यह प्रेरणास्पद कहानी उन छह महिला नौसेना अधिकारियों की थी, जिन्होंने वर्ष 2015 में पूरी दुनिया की ऐतिहासिक परिक्रमा की।

    बताया कि तारिणी सिर्फ एक साहसिक कहानी नहीं, बल्कि महिला सशक्तीकरण का एक उत्सव व अद्भुत उपलब्धियों का प्रमाण है। इस प्रयास के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित व सशक्त करने का उद्देश्य है। अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर बताया कि जल्द ही इस बारे में भी बताया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: Gadwal Lok Sabha Seat 2024: गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, हरीश रावत के माने जाते हैं बेहद करीबी

    PM मोदी ने देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन