Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबोध उन‍ियाल बोले- घोटालेबाज कितनी भी पहुंच वाले हों, बचेंगे नहीं; भर्ती प्रकरण में सीएम के सख्त रुख को सराहा

    By Jagran NewsEdited By: Sumit Kumar
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 09:39 PM (IST)

    रविवार को मसूरी में एक स्कूल के स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री सुबोध उनियाल समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्णय है कि कोई भी घोटालेबाज बच नहीं पाएगा फिर चाहे वह कितना बड़ा अधिकारी ही क्यों न हो।

    Hero Image
    वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्णय है कि कोई भी घोटालेबाज बच नहीं पाएग।

    संवाद सहयोगी, मसूरी: वीपीडीओ भर्ती में की गई बड़ी कार्रवाई के साथ अन्य भर्ती प्रकरणों में धामी सरकार की ओर से उठाए जा रहे सख्त कदमों पर तकनीकी शिक्षा एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्णय है कि कोई भी घोटालेबाज बच नहीं पाएगा, फिर चाहे वह कितना बड़ा अधिकारी ही क्यों न हो। साथ ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए उनियाल ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो के स्थान पर कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के साथ ही वनों के विकास की पक्षधर

    रविवार को मसूरी में एक स्कूल के स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री सुबोध उनियाल समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि सरकार वनों की सुरक्षा के साथ ही वनों के विकास की पक्षधर है। इस दिशा में सरकार जनता की भागीदारी सुनिश्चित कर आगे बढ़ रही है।

    मसूरी में प्रस्तावित भिलाड़ू स्टेडियम के मसले पर भी मंथन

    उन्होंने बताया कि मसूरी की वन संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए एक अहम बैठक आयोजित करने वाले हैं, जिसमें विचार-विमर्श किया जाएगा कि वन संरक्षण अधिनियम के अनुसार कितनी छूट दी जा सकती है। मंत्री ने यह भी कहा कि उक्त बैठक में मसूरी में प्रस्तावित भिलाड़ू स्टेडियम के मसले पर भी मंथन किया जाएगा।

    शासन की रिपोर्ट आने तक न दें कर्मचारियों को वेतन

    आउटसोर्स-संविदा कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने जिला सहकारी बैंक देहरादून में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए ऐसे कर्मचारियों का वेतन रोकने की मांग की है। रविवार को झाझरा स्थित बालाजी धाम में आउटसोर्स-संविदा कर्मचारी संगठन के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें जिला सहकारी बैंक देहरादून में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में हुई धांधली पर रोष जताया गया।

    बैंक में 57 कर्मचारियों को आनन-फानन नियुक्ति

    आरोप लगाया गया कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया पर रोक के बावजूद बैंक में 57 कर्मचारियों को आनन-फानन नियुक्ति दे दी गई। इस भर्ती प्रक्रिया की जांच अभी शासन में गतिमान है। ऐसे में शासन की रिपोर्ट आने तक उक्त कर्मचारियों का वेतन जारी न किया जाए। बैठक में डीसीबी देहरादून के निदेशक भीम सिंह पुंडीर और बैंक उपाध्यक्ष बसंत सिंह ने भी संगठन की मांग पर सहमति जताई। बैठक में रीना उनियाल, विजेश्वरी रावत, विरेंद्र सजवाण, संजय कुमार, नितिन प्रधान समेत अन्य मौजूद रहे।

    Hemkund Sahib के कपाट दोपहर डेढ़ बजे होंगे बंद, रुक-रुककर बर्फबारी से जम चुकी है सात इंच मोटी परत