Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड से बचने को जलाई आग से गेस्ट हाउस के कमरे को नुकसान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jan 2019 12:59 PM (IST)

    कड़ाके की ठंड से बचने को जलाई आग से चकराता वन प्रभाग के कालसी स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के एक कमरे को नुकसान पहुंचा। कमरे में वन विभाग की आडिट टीम ठहरी थी।

    ठंड से बचने को जलाई आग से गेस्ट हाउस के कमरे को नुकसान

    देहरादून, जेएनएन। कड़ाके की ठंड से बचने को जलाई आग से चकराता वन प्रभाग के कालसी स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के एक कमरे को नुकसान पहुंचा। कमरे में वन विभाग की आडिट टीम ठहरी थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालसी में डीएफओ कार्यालय से कुछ कदमों की दूरी पर वन विभाग का गेस्ट हाउस है। इसके एक कक्ष में वन विभाग की आडिट टीम ठहरी थी। दूसरा कक्ष खाली था। रात में ठंड से बचने को आडिट टीम ने बंगले में लगी चिमनी में कुछ लकड़ी एकत्र कर आग जलाई। 

    इस दौरान चिमनी के छत पर लगी लकड़ी ने आग पकड़ ली। धुंआ निकलते देख पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया। इससे गेस्ट हाउस में ठहरे आडिट टीम के सदस्य व कॉलोनी में सो रहे अन्य स्टाफ कर्मी नींद से जाग गए। सूचना के तुरंत बाद कालसी थाना पुलिस टीम मौके पहुंची और स्टाफ कर्मियों की मदद से बंगले में ठहरी आडिट टीम को सकुशल बाहर निकाला। 

    गेस्ट हाउस में आग फैलने से लोगों में अफरा-तफरा मच गई। डाकपत्थर से फायर बिग्रेड टीम आग बुझाने को मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड टीम ने बंगले की ऊपरी छत में लगी भीषण आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। रेंज अधिकारी रीवर वीडी उनियाल ने बताया कि बंगले के एक कक्ष को काफी नुकसान पहुंचा है। स्टाफ की मुस्तैदी से बंगले के कक्ष में रखा कीमती सामान व कागजात सुरक्षित हैं।   

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के मौरी में छह दुकानों में आग से सारा सामान राख

    यह भी पढ़ें: दवा के गोदाम में आग लगने से सारा सामान राख

    यह भी पढ़ें: ऊर्जा निगम के गोदाम में आग से 3000 मीटर राख, संदेह में अग्निकांड