ठंड से बचने को जलाई आग से गेस्ट हाउस के कमरे को नुकसान
कड़ाके की ठंड से बचने को जलाई आग से चकराता वन प्रभाग के कालसी स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के एक कमरे को नुकसान पहुंचा। कमरे में वन विभाग की आडिट टीम ठहरी थी।
देहरादून, जेएनएन। कड़ाके की ठंड से बचने को जलाई आग से चकराता वन प्रभाग के कालसी स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के एक कमरे को नुकसान पहुंचा। कमरे में वन विभाग की आडिट टीम ठहरी थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
कालसी में डीएफओ कार्यालय से कुछ कदमों की दूरी पर वन विभाग का गेस्ट हाउस है। इसके एक कक्ष में वन विभाग की आडिट टीम ठहरी थी। दूसरा कक्ष खाली था। रात में ठंड से बचने को आडिट टीम ने बंगले में लगी चिमनी में कुछ लकड़ी एकत्र कर आग जलाई।
इस दौरान चिमनी के छत पर लगी लकड़ी ने आग पकड़ ली। धुंआ निकलते देख पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया। इससे गेस्ट हाउस में ठहरे आडिट टीम के सदस्य व कॉलोनी में सो रहे अन्य स्टाफ कर्मी नींद से जाग गए। सूचना के तुरंत बाद कालसी थाना पुलिस टीम मौके पहुंची और स्टाफ कर्मियों की मदद से बंगले में ठहरी आडिट टीम को सकुशल बाहर निकाला।
गेस्ट हाउस में आग फैलने से लोगों में अफरा-तफरा मच गई। डाकपत्थर से फायर बिग्रेड टीम आग बुझाने को मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड टीम ने बंगले की ऊपरी छत में लगी भीषण आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। रेंज अधिकारी रीवर वीडी उनियाल ने बताया कि बंगले के एक कक्ष को काफी नुकसान पहुंचा है। स्टाफ की मुस्तैदी से बंगले के कक्ष में रखा कीमती सामान व कागजात सुरक्षित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।