देहरादून में वन भूमि 40 बीघा वन भूमि पर कब्जा! जांच की तो सामने आया कुछ और ही सच
रायपुर वन रेंज के खलंगा में वन भूमि पर अतिक्रमण की सूचना मिलने पर वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई की। पता चला कि यह भूमि निजी संपत्ति है जिस पर तारबाड़ लगाई गई है। वन विभाग ने दस्तावेजों की जांच की और किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे या पेड़ कटान पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सूचना के बाद विभाग ने कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। रायपुर वन रेंज के तहत खलंगा में वन भूमि पर अतिक्रमण की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पता चला कि यह किसी की निजी भूमि है, जिस पर तारबाड़ कर गेट बनाया गया है।
वन कार्मिकों ने संबंधित दस्तावेज जांचे और आसपास की वन भूमि पर कब्जा या पेड़ कटान न करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां वन कर्मियों की ओर से नियमित निगरानी की जाएगी।
शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोगों ने तस्वीरों के साथ एक सूचना प्रसारित की। जिसमें कहा गया कि नालापानी क्षेत्र के जंगलों पर भू-माफिया की नजर है। खलंगा मार्ग पर हल्दूआम के निकट 40 बीघा संरक्षित वन क्षेत्र पर हरियाणा के एक व्यक्ति की ओर से कब्जा करने की बात कही गई।
साथ ही यहां अवैध रूप से गेट व तारबाड़ करने का भी आरोप लगा। उक्त भूमि पर कैंप लगाने की बात कही जा रही है। इस पर वन विभाग में भी हड़कंप मच गया। प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कंवर ने रायपुर रेंज को निरीक्षण के निर्देश दिए, जिस पर रायपुर रेंज अधिकारी हरीश गैरोला टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।
तारबाड़ करा रहे हरियाणा के रहने वाले अनिल शर्मा ने कहा कि यह भूमि उन्होंने ऋषिकेश निवासी अशोक अग्रवाल से लीज पर ली है। वन क्षेत्र में स्थित 40 बीघा भूमि पर कैंप बनाने की योजना है। वन विभाग की टीम यहां से वापस लौट गई, लेकिन उन्होंने यहां किसी प्रकार के अवैध पातन या कब्जा करने की गतिविधि पर नजर रखने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।