Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में धूप से राहत, इस दिन से बर्फबारी की संभावना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jan 2019 08:42 PM (IST)

    वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह से मौसम करवट ले सकता है। इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश तो अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में धूप से राहत, इस दिन से बर्फबारी की संभावना

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। शनिवार को अधिकांश हिस्सों में धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह से मौसम करवट ले सकता है। इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश तो अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून सहित गढ़वाल व कुमाऊं के अधिकांश स्थानों में सुबह धूप खिल गई। वहीं, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए रहे। राज्य मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, सोमवार तड़के और मंगलवार को पूरे राज्य में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 

    गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी कई शहरों में सामान्य से नीचे चल रहा है। अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 20.9 रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान -4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    पंतनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 3.1, नई टिहरी में 3.4, मुक्तेश्वर में 2.2, मसूरी का 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.2 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

    राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 21 व 22 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश एवं पहाड़ों में हिमपात की संभावना है। इससे पहले मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह एवं शाम को कोहरा छाए रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

    यह भी पढ़ें: पर्वतीय जनपदों में बारिश और हिमपात के आसार, कोहरे से आफत