Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को उत्तराखंड के छह जिलों में हो सकती है तेज बारिश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 24 Feb 2019 08:16 PM (IST)

    मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। मंगलवार को छह जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

    मंगलवार को उत्तराखंड के छह जिलों में हो सकती है तेज बारिश

    देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ है और दिन भर धूप खिली रही। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। साफ मौसम में बर्फबारी से बंद गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे खोलने का कार्य तेज कर दिया गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम स्नो कटर की मदद से बर्फ काटकर रास्ता बनाने में जुटी है। हालांकि उत्तरकाशी में हर्षिल से आगे मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। यहां सड़क पर करीब चार से पांच फीट बर्फ जमा है। इस बीच मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए शासन ने चेतावनी जारी की है। सोमवार से मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। मंगलवार को छह जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी जिले की गंगा और यमुना घाटी के करीब एक दर्जन गांवों में जनजीवन अब भी सामान्य नहीं हो पाया है। हालांकि प्रशासन के अनुसार अब केवल दो ही संपर्क मार्ग बंद हैं। शेष पर यातायात बहाल किया जा चुका है। दूसरी ओर बीआरओ के ऑफिसर आफ कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मोहंती ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे पर फूलचट्टी से जानकीचट्टी के बीच बर्फ हटा दी गई है, लेकिन गंगोत्री हाईवे पर मुश्किलें बरकरार हैं। उन्होंने बताया कि हर्षिल से आगे पांच स्थानों पर हिमखंड गिरने का खतरा बना हुआ है। तेज धूप में बर्फ पिघलने के दौरान यह स्थिति बनती है।

    देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि  पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण सोमवार से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं।

    विभिन्न शहरों का तापमान

    शहर-----------अधि-----------न्यूनतम

    देहरादून--------25.9-----------10.7

    मसूरी-----------15.1-----------05.4

    नई टिहरी-------17.4----------05.2

    हरिद्वार---------21.8-----------09.6

    उत्तरकाशी-------25.2----------06.1

    जोशीमठ----------15.8----------02.0

    अल्मोड़ा----------23.8-----------03.5

    नैनीताल----------17.2----------07.0

    पंतनगर-----------24.4----------11.1

    पिथौरागढ़---------20.3-----------04.1

    मुक्तेश्वर---------16.6-----------04.2

    चम्पावत-----------17.8-----------06.3

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब मिलेगा मौसम का सटीक पूर्वानुमान, जानिए कैसे

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी