Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flight From Dehradun: आज से नई हेली सेवा शुरू, आसान होगा उत्‍तराखंड के दो पहाड़ी जिलों के बाशिंदों का सफर

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 09:23 AM (IST)

    Flights From Dehradun देहरादून से पिथौरागढ़-अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा आज से शुरू हो गई है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) जौलीग्रांट (Jolly Grant Airport) से इस हेली सेवा की शुरुआत की।

    Hero Image
    Flights From Dehradun : आज से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा। जागरण

    टीम जागरण, ऋषिकेश : Flights From Dehradun : उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून से पिथौरागढ़-अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा आज से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) जौलीग्रांट (Jolly Grant Airport) से इस हेली सेवा की शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना होगा किराया

    देहरादून से अल्मोड़ा के लिए 7700 रुपये, देहरादून से पंतनगर के लिए 6339 रुपये और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए 8083 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

    मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की हेली सेवा

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने झंडी दिखाकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट कंपाउंड स्थित नागरिक उड्डयन निदेशालय उत्तराखंड सरकार देहरादून में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ हेली सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।

    मुख्यमंत्री इसके बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश पहुंचे और वहां बालरोग चिकित्सा विभाग में नवनिर्मित पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) का शुभारंभ किया।

    अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हेली सेवा में पहले दिन मौसम बना बाधा

    पहले दिन मौसम अनुकूल न होने के कारण यह सेवा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पाई। हेली सेवा यात्रियों को हल्द्वानी में उतार कर देहरादून एयरपोर्ट वापस लौट गई।

    पवन हंस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी से ज्योलीकोट की ओर मौसम अनुकूल नहीं होने के चलते हेलीकाप्टर सेवा अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड तक नहीं पहुंच पाई। जिस कारण यात्रियों को हल्द्वानी हेलीपैड पर उतारना पड़ा।

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से किया था अनुरोध

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा के सुचारू संचालन और अल्मोड़ा को हेली सेवा से जोडऩे का अनुरोध किया था।

    सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएंगी यह सेवा

    इस पर केंद्रीय मंत्री ने इस हेली सेवा को जल्द शुरू कराने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने यह बताया था कि यह सेवा सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएंगी। अब मुख्यमंत्री इस हेली सेवा की शुरुआत जौलीग्रांट (Jolly Grant Airport) से की है।

    Koo App

    आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हेली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। मैं इस हवाई सेवा के लिए समस्त देवभूमिवासियों की ओर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी का आभार व्यक्त करता हूं। उड़ान योजना के अंतर्गत प्रदेश में संचालित यह हवाई सेवा कनेक्टिविटी को और अधिक सशक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्तमान में यह हेली सेवा सप्ताह में एक दिन चलेगी जिसे भविष्य में तीन दिन करने के साथ ही सीटों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।

    View attached media content

    - Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 26 Aug 2022