Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की : पत्नी और जूते कारोबारी को पीटने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 03:53 PM (IST)

    रुड़की में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर मारपीट और हुडदंग मचाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन व्‍यक्ति पत्नी की पिटाई करने के आरोप में ...और पढ़ें

    Hero Image
    दीपावली की रात अलग-अलग जगहों पर मारपीट और हुडदंग मचाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, रुड़की। दीपावली की रात अलग-अलग जगहों पर मारपीट और हुडदंग मचाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन लोग पत्नी की पिटाई करने के आरोप में पकड़े गए हैं। जबकि दो जूता कारोबारी के साथ मारपीट कर रहे थे। गुरुवार को दीपावली पर अलग-अलग जगहों पर लोग हुडदंग मचाने से बाज नहीं आए। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों ने अपनी पत्नियों की पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद इन महिलाओं ने गंगनहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जिसके बाद इस माले में पत्नी की पिटाई करने वाले दीपक, राजीव और विकास को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की। वहीं गणेशपुर चौक के पास जूता कारोबारी से अभद्रता और मारपीट करने पर पुलिस ने अनिकेष और विकास निवासी गणेशपुर पर शांतिभंग में कार्रवाई की है।

    अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज

    गंगनहर कोतवाली को ग्राम इब्राहिमपुर देह निवासी कुलदीप ने अदालत के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि अमन निवासी इब्राहिमपुर से उसकी रंजिश चली आ रही है। अमन पक्ष के लोग मंदिर में काम करने का विरोध करते हैं। आरोप है कि 28 अप्रैल 2020 रात को आरोपितों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे और सरिये से स्वजन को जमकर पीटा। इसमें अमरदीप, रोशनी देवी, सोनू, बीर सिंह, ताराचंद, सुशील और भंवर सिंह घायल हो गए थे। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों के एकत्र होने से आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। सोनू समेत परिवार के चार सदस्यों को उपचार के लिए ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अनुज, अमन, नरेश, अरुण, मनोज, पोपीन, सन्नी और पाल्ला निवासी गांव इब्राहिमपुर देह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें:- देहरादून: वसंत विहार में जमीन दिलाने के नाम पर ठगे 10 लाख, आरोपितों पर मुकदमा दर्ज