Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी, रात में बढ़ गई ठिठुरन; ऐसा रहेगा अगले 3 दिन मौसम

    uttarakhand weather forecast उत्तराखंड में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मंगलवार को सुबह से ही प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहे। वहीं चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। पहाड़ों पर ठिठुरन वाली ठंड पड़नी शुरू हो गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 11 Oct 2023 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में शीतकाल का पहला हिमपात दर्ज किया गया है। हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों पर देर शाम हल्की बर्फबारी हुई। जबकि, केदारनाथ धाम में हल्की बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया। अन्य क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाये रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि, न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मंगलवार को सुबह से ही प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहे। जबकि, मैदानी जिलों में मुख्यत: आसमान साफ रहने से लेकर बादलों की आंख-मिचौनी जारी रही।

    रात को महसूस हो रही ठिठुरन

    दोपहर बाद पहाड़ों में मौसम ने करवट बदला और ऊंची चोटियों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई और रात को ठिठुरन महसूस की गई।

    जल्द ही तेज हो जाएगी बर्फबारी

    देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। दिन में गर्मी बरकरार है, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। अब मौसम बदल रहा है। अक्टूबर का महीना चल रहा है और अब जल्द ही उत्तराखंड के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में लिपटने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: PM Modi to visit Uttarakhand: प्रधानमंत्री देंगे 42 सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात, गूंजी में करेंगे चर्चा

    हल्की बूंदाबांदी की है आशंका

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन आमतौर पर मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी की आशंका है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी भी दर्ज की जा सकती है।