बीटीसी वेंडिग जोन में आग से खोखा जला
बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित वेंडिग जोन में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर एक खोखा जल गया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित वेंडिग जोन में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर एक खोखा जल गया। अग्निशमन दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया।
नगर निगम प्रशासन की ओर से चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में खोखा व्यापारियों के लिए वेंडिग जोन बनाया गया है। जहां करीब 200 खोखे (क्योस्क) बनाए गए हैं। शुक्रवार दोपहर अचानक बिजली की तारों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर एक खोखे ने आग पकड़ ली। यहां पर सभी खोखे एक दूसरे के बगल में बनाए गए हैं। इनके बीच में डेढ़ फीट का अंतर है। समीप ही परिवहन कंपनियों की कई बसें खड़ी है। आग को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं इस बीच सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग टीम ने आग पर काबू पाया। संयुक्त खोखा व्यापारी कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर जाटव और सचिव जीतू मुखर्जी ने इस मामले में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग की है।
---------
खोखा स्वामी को मुआवजा देने का निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को अग्निकांड से प्रवाहित सभी तीनों खोखे मालिकों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही। दुकानदारों ने बताया गया कि अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया, जिससे अन्य खोखो के जलने का खतरा टल गया। इस दौरान खोखे यूनियन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह काचू, हरि सिंह रांगड, जसवंत वर्मा, नंदकिशोर जाटव, जीतू मुखर्जी, मयंक, तेजपाल शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।