Vikasnagar Fire News: देहरादून रोड पर दो दुकानों में लगी आग, मची अफरातफरी; मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम
Vikasnagar Fire News हरबर्टपुर बाजार के देहरादून रोड पर दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। काबू पाने के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, विकासनगर। Vikasnagar Fire News: हरबर्टपुर के देहरादून रोड स्थित बाजार में दो दुकानों में आग लग जाने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचाी फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने आग बुझाने का प्रयास प्रारंभ किए। उधर आसपास के निवासी भी भारी संख्या में मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गए। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
हरबर्टपुर के देहरादून रोड स्थित अमर निवासी बैरागीवाला की इलैक्ट्रानिक सामान की दुकान और हरबर्टपुर के आसन बाग निवासी मोहम्मद इशरत की लोहे की वर्कशाप में मंगलवार की शाम लगभग चार बजे आग लग गई। आग लगने से हड़बड़ाए दुकानदारों ने शोर मचाया। इस दौरान मौके पर एकत्रित हुए क्षेत्रवासियों ने आग को बुझाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए।
इस बीच डापकपत्थर फायर ब्रिगेड को आग की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर व एक छोटा वाहन मौके के लिए रवाना किया गया। उधर आग की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेलाकुई से भी एक फायर टेंडर को बुलवा लिया गया।
मौके पर फायर कर्मियों के अलावा कोतवाली प्रभारी राजेश शाह, हरबर्टपुर चौकी प्रभारी कविंद्र राणा भी अपनी पूरी टीम के साथ आग बुझाने के काम में जुटे दिखाई दिए। डाकपत्थर फायर स्टेशन के प्रभारी प्रथोबन नेगी ने बताया प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। लेकिन आग लगने के सही कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा।
उन्होंने बताया आग से हुए नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है। इस दौरान फायरकर्मी मनोज नेगी मनोज कुमार, हंसराज, खजान सिंह चौहान, सुरूचि रावत, अंजुल रावत, विनित चौहान आदि उपस्थित रहे।
कोतवाल विकासनगर राजेश शाह ने बताया कि हरबर्टपुर बाजार में नवनिर्मित बस अड्डे से थोड़ा आगे दो दुकानों के पीछे स्थित गोदाम में आग लगी। सूचना पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, फायर ब्रिगेड विकासनगर, सेलाकुई को सूचित कर मौके पर पूरी टीम के साथ पहुंचा गया।
फायर सर्विस की तीन बड़ी गाड़ी व एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया गया। घटना में कोई जान की हानि नहीं हुई। गोदाम में रखा सामान जल गया है। प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना है। घटना के कारण व नुकसान की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।