Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के तिलक रोड पर दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 02:33 PM (IST)

    तिलक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पर देर रात अचानक आग लग गई। जिससे भीतर रखा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण शार्ट सॢकट बताया जा रहा है।

    Hero Image
    तिलक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पर देर रात अचानक आग लग गई।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। तिलक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पर देर रात अचानक आग लग गई। जिससे भीतर रखा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण शार्ट सॢकट बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुड़बुड़ा पुलिस चौकी के पास तिलक रोड स्थित सरल काम्प्लेक्स में कई दुकानें हैं। इनमें से नरेश गुप्ता की भी ब्लू लाइन डिस्ट्रीब्यूटर नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा पंकज तिवारी ने बताया कि रात करीब नौ बजे किसी ने सूचना दी कि दुकान से धुआं निकल रहा है। इस पर दुकान मालिक को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद वहां दमकल की दो गाडिय़ों को बुलाया गया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस पर वहां दमकल की एक के बाद एक तीन गाड़ि‍यां और पहुंच गईं। करीब सवा 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका। बताया कि आग से लगभग पूरी दुकान जल गई है। 

    -------------------- 

    पेट्रोल पंप की एनओसी पर निर्णय से पहले पैमाइश

    मसूरी नगर पालिका की भूमि की नियमों के विपरीत रजिस्ट्री करने व पेट्रोल पंप के निर्माण के मामले में जिलाधिकारी देहरादून अंतिम सुनवाई कर रहे हैं। यह सुनवाई पंप की एनओसी निरस्त करने को लेकर है और इसी क्रम में बुधवार को राजस्व विभाग, नगर पालिका अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों की मौजूदगी में पंप भूमि की पैमाइश की।

    नगर पालिका की भूमि को खुर्दबुर्द करने के मामले में एसआइटी व प्रशासन की जांच के बाद पंप संचालक समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस क्रम में जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त कर दी थी और अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंप संचालकों को सुनवाई का अंतिम अवसर दिया गया है। लिहाजा, अंतिम आदेश करने से पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित भूमि की पैपाइश की गई। नायब तहसीलदार जसपाल राणा के नेतृत्व में की गई पैमाइश में देखा गया कि पालिका कि कितनी भूमि कब्जे में ली गई है। वहीं, जिलाधिकारी ने पंप निर्माण के दौरान एमडीडीए से स्वीकृत कराए गए नक्शे को भी तलब किया है। पैपाइश की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जिसके बाद वह एनओसी निरस्त करने को लेकर अंतिम आदेश जारी करेंगे। 

    यह भी पढ़ें-Fire In Restaurant: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रेस्टोरेंट में अचानक लगी आग, समय रहते पाया काबू

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें