Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंडी गायक पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:20 PM (IST)

    गायक पवन सेमवाल के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री पर एक गाना जारी किया था। पुलिस ने सेमवाल को नोटिस देकर छोड़ दिया है लेकिन उन्हें विवेचना में सहयोग करने की हिदायत दी है। एक महिला की शिकायत पर सेमवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए देहरादून लाया था।

    Hero Image
    पुलिस ने गायक पवन सेमवाल को नोटिस देकर छोड़। प्रतीकात्‍मक

    जासं, देहरादून। मुख्यमंत्री पर गाना रिलीज करने वाले गायक पवन सेमवाल के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गायक पवन सेमवाल को नोटिस देकर छोड़ दिया है। भविष्य में विवेचना में सहयोग करने के लिए हिदायत दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक यू-ट्यूब चैनल पर पवन सेमवाल ने अपनी फेसबुक आईडी से एक गीत प्रसारित/ प्रचारित किया गया था। इसके बाद गायक ने गाना हटा दिया था, लेकिन 19 जुलाई को पवन सेमवाल ने दोबारा उसी यूट्यूब चैनल पर अपनी फेसबुक आईडी से उस गाने को दोबारा प्रचारित/ प्रसारित कर दिया।

    इस गीत से आहत होकर एक महिला ने कोतवाली पटेल नगर में तहरीर के आधार पर पवन सेमवाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में बुलाकर उससे आवश्यक पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया।