उत्तराखंडी गायक पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप
गायक पवन सेमवाल के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री पर एक गाना जारी किया था। पुलिस ने सेमवाल को नोटिस देकर छोड़ दिया है लेकिन उन्हें विवेचना में सहयोग करने की हिदायत दी है। एक महिला की शिकायत पर सेमवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए देहरादून लाया था।

जासं, देहरादून। मुख्यमंत्री पर गाना रिलीज करने वाले गायक पवन सेमवाल के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गायक पवन सेमवाल को नोटिस देकर छोड़ दिया है। भविष्य में विवेचना में सहयोग करने के लिए हिदायत दी गई है।
एक यू-ट्यूब चैनल पर पवन सेमवाल ने अपनी फेसबुक आईडी से एक गीत प्रसारित/ प्रचारित किया गया था। इसके बाद गायक ने गाना हटा दिया था, लेकिन 19 जुलाई को पवन सेमवाल ने दोबारा उसी यूट्यूब चैनल पर अपनी फेसबुक आईडी से उस गाने को दोबारा प्रचारित/ प्रसारित कर दिया।
इस गीत से आहत होकर एक महिला ने कोतवाली पटेल नगर में तहरीर के आधार पर पवन सेमवाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में बुलाकर उससे आवश्यक पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।