Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के करनपुर में दो पक्षों में मारपीट, एक युवक गंभीर घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 08:43 AM (IST)

    डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। करनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक रावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि करनपुर में कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया है।

    डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में देर रात किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गई।

    देहरादून, जेएनएन। डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में देर रात किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। करनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक रावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि करनपुर में कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों को अलग कराया। इस दौरान एक युवक को काफी चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में बंधक लड़की को छुड़ाकर दून लाई पुलिस

    मेरठ में बंधक लड़की को दून पुलिस छुड़ाकर ले आई है। आरोपित चार साल से लड़की का मानसिक व शारीरिक शोषण कर रहा था। डीआइजी अरुण मोहन जोशी से स्वजनों ने शिकायत की तो डीआइजी के निर्देश पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस लड़की को छुड़ाकर ले आई। जौनसार के खाटुवा निवासी एक परिवार ने कुछ दिन पहले डीआइजी को शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें बताया गया कि चार साल पहले उनकी नाबालिग पुत्री अपनी बहन से मिलने मेरठ के महबूदपुर गई थी। इसी दौरान एक युवक ने बहला-फुसलाकर उससे शादी कर ली। बाद में आरोपित उससे मारपीट करने लगा।

    इसकी जानकारी लड़की के स्वजनों को मिली तो उन्होंने उसे घर लाने की कोशिश की, लेकिन आरोपित ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। परिवार ने मेरठ के पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद परिवार ने जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति की अध्यक्ष एवं आइटीबीपी की आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य बचना शर्मा को समस्या बताई तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की। साथ ही परिवार से शिकायती पत्र डीआइजी को भिजवाया।

    यह भी पढ़ें: किराना स्टोर से 70 कट्टे ड्राई फ्रूट्स चोरी, मुकदमा दर्ज