Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीनू माकंड ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ उत्तराखंड, जानिए वजह

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 11:40 AM (IST)

    वीनू माकंड ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को 161 रन से करारी शिकस्त देकर लगातार पांचवी जीत दर्ज की। इसके बावजूद टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

    वीनू माकंड ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ उत्तराखंड, जानिए वजह

    देहरादून, [जेएनएन]: वीनू माकंड ट्रॉफी में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 161 रनों से करारी शिकस्त दी। भुवनेश्वर के केआइआइटी क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। वीनू माकंड ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम का यह अंतिम मुकाबला था। बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उत्तराखंड क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज आर्य सेठी 16 व कमल 32 ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान अवनीश सुधा 95 और गौरव जोशी 54 ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

    निचले क्रम में समर्थ 79 और तनुष गुसाई 27 की पारियों की बदौलत उत्तराखंड ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 360 रन बोर्ड पर लगा दिए। अरुणाचल के लिए गोविंद मित्तल व लिखा टायो ने दो-दो विकेट चटकाए।

    जवाब में अरुणाचल की टीम को सलामी बल्लेबाज विशेष कुमार 57 व एमडी बिलाल 34 ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद उत्तराखंड के गेंदबाजों ने अरुणाचल टीम पर दवाब बनाना शुरू किया। अभी सिंह 40 और गोविंद मित्तल 22 को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। अरुणाचल की टीम 47.4 ओवर में 199 रनों पर ही सिमट गई। उत्तराखंड के लिए हरमन व सुमित ने तीन व एस जुयाल ने दो विकेट चटकाए। 

    बारिश में धुला उत्तराखंड का सपना 

    वीनू माकंड ट्रॉफी में उत्तराखंड का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। टीम के प्वाइंट टेबल में पिछड़कर क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर होना निराशाजनक रहा। उत्तराखंड की टीम को पहले मैच में बिहार के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, इसके बाद लगातार दो मैच बारिश के कारण रद हुए। इससे उत्तराखंड टीम प्वाइंट टेबल में अन्य टीमों के मुकाबले पीछे रह गई। 

    उत्तराखंड आठ मैच में पांच जीत, दो रद और एक हार के साथ अंक तालिका में 24 अंक लेकर तीसरे पायदान पर रहा। जबकि 28 अंकों के साथ बिहार पहले, 26 अंकों के साथ नागालैंड दूसरे स्थान पर है। 

    दो मैचों में 350 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 

    उत्तराखंड अंडर-19 टीम समन्वयक दिव्य नौटियाल के अनुसार वीनू माकंड ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम ने दो बार 350 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उत्तराखंड ने मिजोरम के खिलाफ 387 रन और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 360 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: एसजीआरआर को हराकर आइटीएम देहरादून ने जीता क्रिकेट का खिताब

    यह भी पढ़ें: रणजी मैच के लिए दून में प्रैक्टिस करेगी उत्तराखंड और बिहार टीम

    यह भी पढ़ें: वीनू मांकड़ ट्रॉफी: उत्तराखंड ने सिक्किम को नौ विकेट से हराया