Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन को मसूरी बेस्ट डेस्टिनेशन, 70-80 फीसद होटल बुक; बर्फबारी कर सकती है आपका स्वागत

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 02:40 PM (IST)

    सभी के मन में सवाल है कि आखिर इस बार Christmas और New Year कहां सेलिब्रेट कहां किया जाए। तो ऐसे में फेमस हिल स्टेशन मसूरी (Hill Station Mussoorie) परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। साथ ही मसूरी बर्फबारी से भी आपका स्वागत कर सकती है।

    Hero Image
    क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन को मसूरी बेस्ट डेस्टिनेशन, 70-80 फीसद होटल बुक। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मसूरी। क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए आप काफी एक्साइटेड हैं और सोच रहे हैं कि अपने दोस्तों या फैमिली के साथ कहां घूमा जाए और कैसे Christmas और New Year को सेलिब्रेट किया जाए। तो चलिए आपकी टेंशन हम दूर कर देते हैं। अब जरा सोचिए किसी हिल स्टेशन में आप अपना न्यू इयर मना रहे हों और वहां आपको बर्फबारी भी देखने को मिल जाए तो कैसा रहेगा। जाहिर सी बात है कि सोने पर सुहागे से कम नहीं। तो भला अब देर नहीं करते और आपको बताते हैं कि ऐसा कुछ अगर आप सोच रहे हैं तो हिल स्टेशन (Hill Station) मसूरी आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। तो देर मत कीजिए क्योंकि यहां 70 से 80 फीसद होटल, गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस और न्यू इयर का सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। पहाड़ों की रानी मसूरी भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां के खूबसूरत नजारों का दीदार करने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां का रुख करने की सोच रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां 70 से 80 फीसद होटल और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। मसूरी का रुख करने से पहले आप इन बातों को जरूर जान लें...

    (बर्फबारी के दौरान का फाइल फोटो )

    रहने की पहले से ही कर लें व्यवस्था

    वीकेंड पर मसूरी पर्यटकों से पैक रहती है, लेकिन क्रिसमस पर भीड़ और ज्यादा बढ़ सकती है, क्योंकि क्रिसमस भी वीकेंड पर ही पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप मसूरी का रुख करने की सोच रहे हैं तो रहने का इंतजाम पहले से ही कर लीजिए। क्रिसमस और नए साल के लिए जल्द ही होटल्स, गेस्टहाउस फुल हो जाएंगे। ओमिक्रान का खौफ कम होने के बाद से यहां बुकिंग ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। साथ ही पर्यटकों ने कैंसिलेशन करवाना कम कर दिया है।

    70 से 80 फीसद होटल बुक

    मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के लिए अभी तक लगभग 70 से 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। वहीं, मसूरी होटल एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार गोयल ने बताया कि उनका होटल भी 23 दिसंबर से एक जनवरी तक के लिए पूरी तरह पैक हो चुका है।

    (बर्फबारी के दौरान का फाइल फोटो)

    कोविड प्रोटोकाल का करें पालन

    कोविड को लेकर सरकार की ओर से पर्टक स्थलों के लिए अभी अलग से कोई गाइडलाइन नहीं है, लेकिन आप अगर टूरिस्ट प्लेस और सार्वजनिक स्थलों का रुख कर रहे हैं तो एहतियात जरूर बरतें। ये आपके लिए और दूसरों के लिए भी सुरक्षित रहेगा। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जा रहा है। को होटेलिअर्स खुद एहतियात बरत रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन शामिल हैं।

    यहां घूम सकते हैं आप

    मसूरी में भट्टा फाल, गनहिल, कंपनी गार्डन, माल रोड, क्लाउड एंड, जार्ज एवरेस्ट, कैंपटी फाल भी घूमने के लिए काफी बेहतरीन जगहहैं। तो यहां आना न भूलें। यहां पहुंचने के लिए जौलीग्रांट तक हवाई सेवा की सुविधा है, जबकि देहरादून तक ट्रेन और बस से सफर कर सकते हैं।

    आज वीकेंड पर पर्यटकों से मसूरी गुलजार

    मसूरी में वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर हर बार की तरह इस बार भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बाजारों में काफी चलह-पहल देखने को मिल रही है। गर्म कपड़ों से पैक होकर पर्यटक मसूरी की सुंदर वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- क्रिसमस-न्यू इयर करना है सेलिब्रेट और डेस्टिनेशन को लेकर हैं कन्फ्यूज तो टेंशन नहीं; ये हैं बेहतरीन स्पाट