Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ में पकड़ते ही जान जाएंगे नोट है नकली या असली, ऐसे कर सकते हैं पहचान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2019 08:42 PM (IST)

    हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप नोट को हाथ में पकड़ते ही यह जान सकते हैं कि नोट असली है या नकली। यहां तक कि दृष्टि दिव्यांग भी असली नोट की पहचान कर सकते हैं।

    हाथ में पकड़ते ही जान जाएंगे नोट है नकली या असली, ऐसे कर सकते हैं पहचान

    देहरादून, सुमन सेमवाल। दून में एक साल से भी कम अंतराल में दूसरी बार नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद आपके माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होना स्वाभाविक हैं। हो सकता है कि आपके पास जो 500 व 2000 रुपये के नोट हैं, उनकी असलियत को लेकर भी आप सशंकित हो जाएं। हालांकि, चिंता करने की बात नहीं है, क्योंकि हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप नोट को हाथ में पकड़ते ही यह जान सकते हैं कि नोट असली है या नकली। यहां तक कि दृष्टि दिव्यांग भी असली नोट की पहचान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने 500 व 2000 रुपये के नोटों को 10 तरह के सिक्योरिटी फीचर से लैस किया है। खास बात यह कि इसमें से चार तरह के फीचर को कॉपी करना बेहद कठिन है। वहीं, जिन छह सिक्योरिटी फीचर को कॉपी किया जा सकता है, वह उतने न तो मुश्किल हैं, न ही उससे असली नोटों का प्रभाव डाला जा सकता है। 

    इन मुश्किल फीचर में कलर कोड से लेकर पेपर क्वालिटी भी शामिल है। 500 व 2000 रुपये के नोटों में तमाम तरह के सिक्योरिटी फीचर आगे व पीछे दोनों तरफ मौजूद हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ये फीचर कौन से हैं और कैसे इनकी पहचान की जा सकती है।

    2000 रुपये का नोट

    -2000 रुपये के नए नोट का बेस कलर मैजेंटा है और इसका आकार 66 गुणा 166 मिलीमीटर है। इसके आगे महात्मा गांधी व पीछे मंगलयान की तस्वीर है।

    -दायीं व बायीं ओर सात ब्लीड लाइंस हैं, जो खुरदुरी होने के चलते आसानी से महसूस की जा सकती है। नकली नोटों में इस तरह का खुरदुरापन ला पाना संभव नहीं।

    -हिंदी में 2000 लिखा दिखाई देगा।

    -खासकर इसमें सुरक्षा धागा है, जिस पर आरबीआइ व 2000 लिखा है।

    -नोट को हल्का सा मोड़ने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाएगा।

    -45 डिग्री के कोण पर नोट को रखने पर इसमें 2000 लिखा दिखाई देगा।

    -छोटे-छोटे अक्षरों में आरबीआइ व 2000 भी लिखा दिखाई देगा।

    -महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइम (2000) वाटरमार्क के रूप में दिखेगा।

    -नोट के ऊपरी भाग पर बायीं तरफ और नीचे में सबसे दायीं तरफ लिखे नंबर बायीं से दायीं ओर बड़े होते नजर आएंगे।

    -केंद्र में 15 भाषाओं में 2000 लिखा मिलेगा।

    500 रुपये का नोट

    -500 रुपये के नए नोट के रंग, थीम, डिजाइन व सिक्योरिटी फीचर अलग हैं। इसका आकार 63 गुणा 150 मिलीमीटर है और रंग स्टोन-ग्रे है।

    -हिंदी में 500 लिखा दिखाई देगा।

    -पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर व आरबीआइ का लोगो दायीं तरफ है।

    -महात्मा गांधी की तस्वीर व वाटरमार्क नजर आएगा।

    -नोट को रोशनी की तरफ रखने पर 500 लिखा दिखाई देगा।

    -45 डिग्री के कोड पर रखने पर नोट पर 500 लिखा दिखाई देगा।

    -दायीं व बायीं ओर पांच खुरदरी ब्लीड लाइन दर्ज हैं।

    -नोट को हल्का सा मोडऩे पर इसका रंगा हरे से नीला हो जाएगा।

    -केंद्र में 15 भाषाओं में 500 लिखा मिलेगा।

    दृष्टि दिव्यांग इस तरह करें पहचान

    दृष्टि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 500 व 2000 रुपये के तमाम सिक्योरिटी फीचर की पहचान करना आसान नहीं है। मगर, महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तंभ के प्रतीक, ब्लीड लाइन जैसे चिह्न के खुरदुरेपन से इसकी पहचान की जा सकती है। जाली नोट में इस तरह के सिक्योरिटी फीचर दर्ज नहीं किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: साढ़े छह लाख के नकली नोट के साथ दो चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे तैयार करते थे नोट

    सहसपुर में पकड़े गए थे 96.96 लाख के नकली नोट

    500 व 2000 रुपये के नोटों की पहचान को लेकर दून के लोगों का इसलिए भी सतर्क व जागरूक होना जरूरी है, क्योंकि इससे पहले दिसंबर 2018 में सहसपुर क्षेत्र से 96 लाख 96 हजार रुपये के नकली नोट पकड़े गए थे। पुलिस ने इस कार्रवाई में छह लोगों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। तब यह भी पता चला था कि नकली नोटों को तैयार करने वाला यह गिरोह दून में जड़ें जमा चुका है।

    यह भी पढ़ें: दुकानदार से एक लाख 25 हजार की ठगी में दो लोग गिरफ्तार Dehradun News