Dehradun News: नकली सिगरेट रैकेट का भंडाफोड़, STF ने पकड़े 22 हजार पैकेट; करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर
देहरादून में एसटीएफ ने नकली सिगरेट के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। ब्रांडेड सिगरेट की नकल बेचने वाले एक गिरोह से 22 हजार से अधिक नकली पैकेट बरामद हुए। लांसर नेटवर्क कंपनी की सूचना पर जाखन में गोदाम पर छापा मारा गया। जांच में करोड़ों की टैक्स चोरी का भी खुलासा हुआ है। गिरोह दिल्ली और मुजफ्फरनगर से संचालित हो रहा था।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में नकली सिगरेट के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ब्रांड की नकल सिगरेट बेचने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 22 हजार एक सौ नकली सिगरेट के पैकेट बरामद किए हैं। कार्रवाई में नकली उत्पाद तैयार कर सरकारी राजस्व को भारी चूना लगाए जाने का खुलासा हुआ है। दिल्ली और मुजफ्फरनगर से गिरोह संचालित किया जा रहा था, जिसके चलते एसटीएफ की टीमें भी दूसरे राज्यों के लिए रवाना कर दी गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस रैकेट का भंडाफोड़ तब हुआ जब लांसर नेटवर्क कंपनी के मैनेजर अनुकल्प सिंह ने एसटीएफ को सूचना दी कि देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में गोल्ड फ्लैक और अन्य ब्रांडेड सिगरेट की नकली डिब्बियां अवैध रूप से बेची जा रही हैं।
करोड़ों की टैक्स चोरी भी उजागर, कंपनी की शिकायत पर की गई छापेमारी
सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और कंपनी प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसने जाखन क्षेत्र के निशांत ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान जो सिगरेट डिब्बियां बरामद हुईं, उन पर गोल्ड फ्लैक ब्रांड का लेबल लगा हुआ था। लेकिन, जांच में कंपनी प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि ये सभी डिब्बियां नकली थीं। डिब्बियों पर जाली बारकोड, ब्रांड का लोगो और स्वास्थ्य चेतावनी की हूबहू नकल की गई थी, ताकि उपभोक्ताओं को असली बताकर बेची जा सके।
करोड़ों की टैक्स चोरी
एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह रैकेट दिल्ली और मुजफ्फरनगर से संचालित होता है और उत्तराखंड के कई हिस्सों में सप्लाई की जाती हैं। नकली माल को सस्ते दामों में खरीदकर थोक विक्रेता इन्हें असली ब्रांड बताकर फुटकर दुकानों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं और सारा लेन-देन नकद में होता है, ताकि टैक्स चोरी की जा सके।
संगठित गिरोह पर शिकंजा, आगे भी जारी रहेंगी छापेमारियां
एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक, यह एक संगठित आपराधिक गिरोह है जिसकी जड़ें अन्य राज्यों और संभवतः अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से भी जुड़ी हो सकती हैं। फिलहाल गिरोह से जुड़े व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और राज्य के अन्य हिस्सों में भी छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।