Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Board Examination: कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिए बाद में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2020 09:51 AM (IST)

    मौजूदा समय में कंटेनमेंट जोन में रह रहे छात्रों के लिए फिलहाल परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। ऐसे छात्रों के लिए बाद में परीक्षाएं होंगी।

    Uttarakhand Board Examination: कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिए बाद में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

    देहरादून, जेएनएन। प्रदेश भर में उत्तराखंड बोर्ड की स्थगित परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे स्कूलों में कोरोना वायरस के लिहाज से सतर्कता बरतते हुए परीक्षाओं के आयोजन की तैयारिया शुरू हो गई हैं। हालांकि मौजूदा समय में कंटेनमेंट जोन में रह रहे छात्रों के लिए फिलहाल परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। ऐसे छात्रों के लिए बाद में परीक्षाएं होंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    देहरादून के परीक्षा केंद्रों मैं बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारिया तेज हो गई हैं। दो छात्रों के बीच में दो मीटर की दूरी के हिसाब से टेबल लगाए जा रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड की शेष बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न करवाने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में छात्र, शिक्षक समेत प्रत्येक कर्मचारी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 
    सभी परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर, साबुन आदि का हर हाल में इंतजाम किया जाएगा। किसी भी छात्र का तापमान थर्मल स्क्रीनिंग में तय मानक से ज्यादा आने पर उसे अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी को शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा है। 
    नए केंद्र पर आयोजित होगी अरबी फारसी की परीक्षा 
    देहरादून में अरबी, फारसी की परीक्षा अब नए केंद्र पर आयोजित होगी। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा एडी बलोदी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को पत्र लिखते हुए केंद्र में संशोधन के निर्देश दिए हैं। बलोदी ने बताया कि उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा अरबी फारसी की परीक्षा संजय पब्लिक इंटर कॉलेज, कारगी ग्राट में करवाई जानी थी। लेकिन इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य ने परीक्षा आयोजन में असमर्थता जताई है। 
    मदरसा शिक्षा परिषद ने मामले का संज्ञान लेते हुए दूसरे परीक्षा केंद्रों का सुझाव दिया है। संयुक्त निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को मामले का संज्ञान लेते हुए दिए गए परीक्षा केंद्रों पर विचार करने और नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।