Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident In Dehradun: डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार पूर्व फौजी की मौत, चालक फरार; हिमाचल प्रदेश की ओर जा रहा था मृतक

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 09:20 AM (IST)

    Road Accident एक व्यक्ति स्कूटी से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटी गुर्जर बस्ती कुंजा के पास पहुंची तो डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक डंपर के नीचे आ गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल को आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भिजवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार पूर्व फौजी की मौत

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। Dehradun Road Accident: कुंजा में गुर्जर बस्ती के पास डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार पूर्व फौजी की मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ दूरी पर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।

    पुलिस के अनुसार, सड़क दुर्घटना रविवार देर शाम की है। एक व्यक्ति स्कूटी से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटी गुर्जर बस्ती कुंजा के पास पहुंची तो डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक डंपर के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घायल को आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमरीक सिंह (48) के रूप में हुई। वह गुरुद्वारा पांवटा साहिब का सेवादार था।

    पुलिस ने कब्जे में लिया डंपर 

    पुलिस ने बताया कि स्कूटी नंबर के आधार पर पड़ताल की तो स्कूटी किरनदीप कौर निवासी निकट गुरुद्वारा पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के नाम पर दर्ज है। अमरीक सिंह ने यह स्कूटी महिला से खरीदी थी। वहीं, चौकी प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने मौके से डंपर अपने कब्जे में ले लिया है। डंपर में मिक्चर भरा हुआ था। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    यह भी पढ़ें:

    दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल, जान बचाने को कूदी महिला; टायर की चपेट में आने से मौत