पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती प्रख्यात पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। उनकी किडनी फंक्शन टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद शनिवार को उनकी ड्यूरेटिक संबंधी दवाओं को बंद कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती प्रख्यात पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। उनकी किडनी फंक्शन टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद शनिवार को उनकी ड्यूरेटिक संबंधी दवाओं को बंद कर दिया गया है। उधर, एम्स में ही भर्ती रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
जाने-माने पर्यावरणविद् 94 वर्षीय सुंदरलाल बहुगुणा को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शनिवार आठ मई को एम्स में भर्ती किया गया था। शनिवार को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय पर बीते रोज उनका किडनी फंक्शन टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद चिकित्सकों ने अब उनकी पेशाब संबंधी दवाएं बंद कर दी हैं।
उन्हें एनआरबीएम मास्क के जरिए 13 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनका आक्सीजन सेचुरेशन लेवल 96 प्रतिशत पर है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है। उधर, एम्स में भर्ती रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार हो रहा है। लिहाजा अब उनका ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया है और वह रूम एयर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।