Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा- अल्ट्रासाउंड मशीन के दुरुपयोग की सूचना को गंभीरता से लें

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 01:22 PM (IST)

    पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड मशीन के दुरुपयोग को रोकने में प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड मशीन के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि अल्ट्रासाउंड मशीन व सीटी स्कैन मशीन का दुरुपयोग रोकने के लिए समय-समय पर निरीक्षण करें और मुखबिर/विश्वस्त सूत्रों से मिलने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में चार केंद्रों में अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन मशीन की खरीद की मंजूरी भी दी गई। इसी तरह 13 केंद्रों के पंजीकरण नवीनीकरण के मामले में 12 की संस्तुति की गई। वहीं, सूक्ष्म भंडारी हास्पिटल कैनाल रोड विकासनगर के संबंध में राज्य समिति के परामर्श के मुताबिक निर्णय लेने को कहा गया। जिन केंद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है, उनके नवीनीकरण की संस्तुति भी समिति ने की। समिति ने 13 केंद्रों में चिकित्साधिकारियों को कार्य करने की अनुमति भी दी। इसके अलावा बैठक में सील मशीन को डिस्मेंटल करने, मशीन का डेमो कराने, मशीन को एक स्थल से अन्यत्र शिफ्ट करने की भी अनुमति दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार उप्रेती, डा. वंदना सेमवाल, डा. चित्रा जोशी, डा. सुबोध नौटियाल, डा. जेपी नौटियाल, शासकीय अधिवक्ता अपराध जेपी रतूड़ी, ममता बहुगुणा, दिनेश चंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।

    अस्पताल के उच्चीकरण को निकाली जनजागरण रैली

    विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानों के उच्चीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वन रेंज कार्यालय तक जन जागरण रैली निकाली। ग्रामीणों ने सरकार की ओर से अभी तक किसी प्रकार का आश्वासन न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया।

    ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार सात दिन से जारी है। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन को मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा व पूर्व सैनिकों ने भी समर्थन दिया। समिति की अध्यक्ष मुन्नी बहुगुणा एवं संरक्षक वीरेंद्र कृषाली ने कहा कि 82 वर्ष पूर्व स्थापित स्वास्थ्य केंद्र को आज तक उच्चीकृत नहीं किया गया। 26 ग्राम सभा की लगभग 85 हजार की आबादी अस्पताल पर निर्भर है। उसके बावजूद भी सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

    सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली ने कहा कि जब तक अस्पताल के उच्चीकरण को लेकर सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती तब तक ग्रामीणों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। रैली के दौरान प्रधान हेमंती रावत, रामलाल बडोनी, पदम सिंह पंवार, अर्चना थपलियाल, रुचि कोठारी, लक्ष्मी नेगी, किरण नेगी, शैला बहुगुणा, इंदु कठैत, मंजू देवी, सुषमा खत्री आदि मौजूद रहे।