सावधान! Dehradun Airport के रास्ते पर घूम रहा खतरा, संभलकर करें सफर
ऋषिकेश मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहे के पास हाथी की सक्रियता बनी हुई है जिससे यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मंगलवार रात को कुछ युवकों द्वारा वीडियो बनाने के दौरान हाथी ने एक वाहन पर हमला करने की कोशिश की जिससे यात्री बाल-बाल बचे। वन विभाग ने इसे हाथी कॉरिडोर क्षेत्र बताते हुए लोगों से सतर्क रहने और छेड़छाड़ न करने की अपील की है।

संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला। ऋषिकेश मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहे के पास हाथी लगातार सक्रिय है। जिसके चलते इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियो को बेहद संभल कर आवागमन करना चाहिए। मंगलवार रात्रि भी ऋषिकेश मार्ग पर यह हाथी दिखा जिस पर कुछ युवक हाथी की वीडियो बनाने लगे।
तभी हाथी ने एकदम पलटकर वाहन पर हमला करने का प्रयास किया। परंतु वाहन सवार लोग बाल- बाल बच गए और वहां से चले गए। परंतु यह छेड़छाड़ कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। यहां बता दें कि थानो वन रेंज व बड़कोट रेंज की सीमा पर रानीपोखरी पुल के समीप एयरपोर्ट तिराहे पर हाथी लगातार जंगल के एक छोर से निकलकर दूसरे छोर में जाते है और यहां अक्सर हाथी की गतिविधि देखी जाती है।
हाथी शांतिपूर्वक यहां से आवागमन करते है। परंतु छेड़छाड़ करने पर यह विचलित हो जाते हैं और हमला कर देते है पूर्व में भी ऐसी घटनाएं यहां घट चुकी है।
बड़कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि यह हाथी कारिडोर का क्षेत्र है यहां से हाथी आवागमन करते है। हाथी दिखने पर वन विभाग को सूचित करें। वीडियो ग्राफी करने या अन्य छेड़छाड़ करने पर हाथी आक्रोशित भी हो सकते है। वन विभाग लगातार हाथी पर नजर बनाए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।