उत्तराखंड के बिजली बिल उपभोक्ताओं पर फिर महंगाई की मार, सितंबर में भी लगेगा झटका
देहरादून के बिजली उपभोक्ताओं को सितंबर में भी झटका लगेगा। एफपीपीसीए के कारण घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं पर 22 से 31 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त सरचार्ज लगेगा। ऊर्जा निगम ने नई दरें जारी कर दी हैं जो 1 सितंबर से लागू होंगी। यह सरचार्ज विद्युत क्रय लागत के आधार पर लगाया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। विद्युत उपभोक्ताओं को जुलाई में राहत के बाद बीते दो माह से झटका लग रहा है। अगस्त के बाद अब सितंबर में भी बिजली उपभोग के सापेक्ष जारी होने वाले बिलों में फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) मद के तहत सरचार्ज लिया जाएगा। जिससे घरेलू से लेकर कमर्शियल उपभोक्ताओं की जेब पर 22 से 31 पैसे प्रति यूनिट तक का भार पड़ेगा।
ऊर्जा निगम की ओर से राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एफपीपीसीए सरचार्ज दरों को जारी कर दिया गया है। यह दरें एक सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक उपभोग की गई बिजली पर लागू रहेंगी। केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) के प्रविधानों के तहत निगम इस व्यवस्था को लागू करता है।
ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के निर्देशों के अनुसार, यदि किसी माह में विद्युत क्रय लागत अनुमोदित दर से कम होती है, तो उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में एफपीपीसीए मद से छूट दी जाती है और यदि विद्युत क्रय लागत अनुमोदित दर से अधिक होती है तो उसे सरचार्ज के रूप में उपभोक्ताओं के बिलों में जोड़ा जाता है। यह दरें राज्यभर में सभी उपभोक्ताओं पर लागू होती हैं, हालांकि ओपन एक्सेस से बिजली लेने वाले उपभोक्ताओं पर यह सरचार्ज लागू नहीं होगा।
सितंबर में यह पड़ेगा अतिरिक्त भार
- श्रेणी, अतिरिक्त सरचार्ज
- घरेलू/ हिमाच्छादित रियायती क्षेत्र व लाइफलाइन उपभोक्ता, 0.08 प्रति यूनिट
- सामान्य घरेलू उपभोक्ता, 0.22 प्रति यूनिट
- गैर-घरेलू, 0.31 प्रति यूनिट
- सरकारी सार्वजनिक उपक्रम, 0.29 प्रति यूनिट
- निजी ट्यूबवेल/पंपिंग सेट, 0.10 प्रति यूनिट
- कृषि सहायक गतिविधियां, 0.13 प्रति यूनिट
- एलटी इंडस्ट्री, 0.28 प्रति यूनिट
- एचटी इंडस्ट्री, 0.29 प्रति यूनिट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।