Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान व तकनीक से राज्य को अग्रणी बनाएगा यूसर्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 07:52 PM (IST)

    उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) राज्य को विज्ञान तकनीकी एवं अनुसंधान संबंधी कार्यो में अग्रणी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

    Hero Image
    विज्ञान व तकनीक से राज्य को अग्रणी बनाएगा यूसर्क

    जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) राज्य को विज्ञान, तकनीकी एवं अनुसंधान संबंधी कार्यो में अग्रणी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। यह बात शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने यूसर्क की ओर से आयोजित प्रथम उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2022 को संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईसी रोड स्थित आइआरडीटी सभागार में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह ने कहा राज्य के शिक्षक विभिन्न आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करके युवाओं को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यूसर्क की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक करवाए जाने की आवश्यकता बताई। इस दौरान उन्होंने 13 शिक्षकों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि विज्ञान शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी का सकारात्मक प्रयोग शिक्षण एवं अनुसंधान संबंधी कार्यो में किया जा रहा है, जो सराहनीय कदम है। इस दौरान उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति डा. ओपीएस नेगी, प्रो. केडी पुरोहित, डा. ओम प्रकाश नौटियाल, डा. भवतोष शर्मा आदि मौजूद रहे। विज्ञान प्रसार के लिए इनका हुआ सम्मान

    सेवानिवृत्त शिक्षक व पर्यावरणविद सचिदानंद भारती (देहरादून) जमुना प्रसाद तिवारी (अल्मोड़ा), दीप चंद्र जोशी (बागेश्वर), वीरेंद्र सिंह नेगी गौचर (चमोली), लक्ष्मी दत्त तिवारी (टनकपुर), संजीव कुमार सैनी (देहरादून) आशा बिष्ट (नैनीताल), महेंद्र सिंह राणा (पौड़ी), दीपा खाती (पिथौरागढ़) गजेंद्र प्रसाद (रुद्रप्रयाग) डा. संध्या नेगी (टिहरी), नरेंद्र सिंह रौतेला (ऊधमसिंहनगर) व विनोद कुमार रावत (उत्तरकाशी) अध्यापक को बनाएं विकास की धुरी : निदेशक

    उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो. अनीता रावत ने कहा कि समाज के संकल्पित एवं समग्र विकास के लिए अध्यापक को विकास की धुरी बनाया जाना अति आवश्यक है। इसी प्रयास से यूसर्क की ओर से राज्य के छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करने के लिए सीमांत जनपदों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में राज्य के सीमांत जिला चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में विज्ञान प्रयोगशालाओं को स्थापित किया जा रहा है।