Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Earthquake In Uttrakhand: गोपेश्वर व रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.3 रही तीव्रता

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 04 May 2023 02:09 PM (IST)

    देवभूमि उत्तराखंड में गुरुवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रियक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 रही। जबकि गहराई पांच किमी केंद्र विंदु मंडल के पास है। फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार की जन-धन हानि की सूचना नहीं है।

    Hero Image
    चमोली व रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.3 रही तीव्रता

    जागरण संवाददाता, देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में गुरुवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रियक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 रही। जबकि गहराई पांच किमी, केंद्र विंदु मंडल के पास है। फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार की जन-धन हानि की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप की तीव्रता ज्यादा तेज नहीं थी, इसलिए अधिक लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। जिन लोगों को झटके महसूस हुए वह तुरंत मकान से बाहर निकलकर मैदानी इलाके में जा पहुंचे। इस दौरान चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग तुरंत फोन पर अपने करीबियों के बारे में जानकारी करने लगे।