Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: शिक्षक फ्रंटलाइन वर्कर घोषित, अब 12 से स्कूलों में दिखेंगे

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 09:17 PM (IST)

    सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में 12 जुलाई से शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। वहीं सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इन शिक्षकों को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया है। सभी शिक्षकों का प्राथमिकता से टीकाकरण कराया जाएगा।

    Hero Image
    शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 12 जुलाई से शिक्षकों की विद्यालयों में उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश जारी किए।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में 12 जुलाई से शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। वहीं सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इन शिक्षकों को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया है। सभी शिक्षकों का प्राथमिकता से टीकाकरण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार ने 30 जून तक घोषित ग्रीष्मावकाश को नहीं बढ़ाया। इसके बाद सरकारी विद्यालयों को खोलने के आदेश हो चुके हैं। हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई थी। बुधवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में विद्यालयों में शिक्षकों को बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति से आनलाइन शिक्षण को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा सकेगा।

    विभागीय मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 12 जुलाई से शिक्षकों की विद्यालयों में उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश जारी किए। शिक्षकों को विद्यालयों में बुलाने के साथ ही सरकार ने उनकी मांग भी पूरी कर दी। शिक्षा सचिव ने सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करते हुए बुधवार को आदेश जारी किए।

    यह भी पढ़ें- सीसीटीवी कैमरों से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की लाइव मॉनिटरिंग, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    शिक्षा महानिदेशक को जारी आदेश में कहा गया कि कोविड-19 महामारी से राज्य में बच्चों के शैक्षिक हित व शिक्षण व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसे में शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में वर्गीकृत कर प्राथमिकता के साथ टीकाकरण कराया जाए।

    यह भी पढ़ें- देहरादून से चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, आज से चलेगी देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस

    comedy show banner
    comedy show banner