Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में स्कूल वैन चालक की लापरवाही, नशे में धुत ड्राइवर ने दूसरे वाहन को मारी टक्कर; दो छात्राएं घायल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:40 PM (IST)

    उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में एक स्कूल वैन चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। नशे में धुत चालक ने एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी जिससे वैन में सवार दो छात्राएं घायल हो गईं। रायपुर थाना पुलिस ने एक छात्रा की मां की शिकायत पर वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    वैन चालक ने दूसरे वाहन चालक को टक्कर मार दी। प्रतीकात्‍मक

    जासं, देहरादून। राजधानी में एक बार फिर स्कूल वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है। नशे में धुत वैन चालक ने दूसरे वाहन चालक को टक्कर मार दी।

    हादसे में वैन में सवार दो स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने एक छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपित वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पुलिस को दी तहरीर में नीलम निवासी रायपुर ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी 13 साल की बेटी स्कूल जाने के लिए वैन में बैठी। वैन में एक और छात्रा भी सवार थी। कुछ ही दूरी पर वैन चालक ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी। आरोप है वैन चालक नशे में धुत था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपित वैन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।