Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: चकराता में बर्फबारी बनीं परेशानी, क्षतिग्रस्त हुईं पेयजल लाइनें; जान जोखिम में डाल पानी लाने की मजबूरी

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 08:23 AM (IST)

    Chakrata News लोखंडी क्षेत्र में इस सीजन में तीन बार हिमपात हो चुका है। पर्यटकों के लिए बर्फबारी आनंद का साधन है लेकिन बर्फबारी के कारण लोखंडी लोहारी जाड़ी आदि गांव में बसे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों को सड़क बिजली पानी आदि की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण कहीं पर बर्फ पिघला कर पानी की जरूरत पूरा कर रहे हैं तो कहीं...

    Hero Image
    चकराता में बर्फबारी से पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने से जान जोखिम में डाल पानी लाना मजबूरी

    संवाद सूत्र, चकराता: बीते दिनों हुई बर्फबारी से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई है। बर्फबारी से लोखंडी व लोहारी गांव के लिए बनी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान महिलाएं खतरा उठाकर खाई में लटकी हुई टूटी पेजयल लाइन से पानी भर रही हैं। इस समस्या को हल करने के प्रति अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोखंडी क्षेत्र में इस सीजन में तीन बार हिमपात हो चुका है। पर्यटकों के लिए बर्फबारी आनंद का साधन है, लेकिन बर्फबारी के कारण लोखंडी, लोहारी, जाड़ी आदि गांव में बसे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण कहीं पर बर्फ पिघला कर पानी की जरूरत पूरा कर रहे हैं तो कही पर क्रैश बेरियर के सहारे खाई में लटकी पेयजल लाइन से पानी भर रहे हैं।

    पांच दिन से लोखंडी व लोहारी की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त

    इस संबंध में ग्रामीण प्रताप राणा, जयपाल सिंह, दिनेश चौहान, रमेश चौहान, रोहन राणा, धूम सिंह चौहान, शेर सिंह चौहान, कुंवर सिंह राणा, कर्म सिंह चौहान, शूरवीर सिंह चौहान, भोपाल पंवार, सुरेश पंवार आदि का कहना है कि बर्फबारी के कारण पिछले पांच दिन से लोखंडी व लोहारी की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। इससे दोनों गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई।

    अधिकारियों से पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग

    ग्रामीण जल संस्थान के अधिकारियों से पेयजल लाइन को ठीक कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालत यह है कि जल संस्थान का लाइनमैन व जेई भी क्षेत्र में नहीं हैं। वहीं, इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश निर्वाल का कहना है कि मरम्मत का जिम्मा जल संस्थान की रिपेयर विंग के पास है। उन्हीं के स्तर से यह समस्या हल होगी।

    आधा किमी दूर से ढोना पड़ रहा पानी

    लोहारी गांव निवासी सावित्री देवी, सोनाली, उर्मिला देवी, ममता, गुडिया, करीना आदि का कहना है कि बर्फबारी से लोखंडी-लोहारी की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। उन्हें बर्फ में आधा किमी का सफर तय कर टूटी हुई पेयजल लाइन के पास पहुंचकर खतरा उठाकर पानी लाना पड़ रहा है। बर्फ अधिक होने से पानी लाने में समस्या हो रही है। कई बार बर्फ को पिघलाकर काम चलाना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में सर्द हवा का सितम जारी, बर्फ से ढके पहाड़; पाले के अलर्ट के बीच आज ऐसा रहेगा मौसम