Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी से हांफने लगे जल संस्थान के नलकूप, कई इलाकों में पेयजल का संकट Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Apr 2020 09:20 AM (IST)

    अप्रैल माह अभी शुरू ही हुआ है और जल संस्थान के नलकूप हांफने लगे हैं। कहीं वाटर लेवल कम है तो कहीं मोटर फुंकने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो गई है।

    अभी से हांफने लगे जल संस्थान के नलकूप, कई इलाकों में पेयजल का संकट Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। अप्रैल माह अभी शुरू ही हुआ है और जल संस्थान के नलकूप हांफने लगे हैं। कहीं वाटर लेवल कम है, तो कहीं मोटर फुंकने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो गई है। इससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून की आबादी का एक बड़ा हिस्सा पानी के लिए नलकूपों के भरोसे है। वर्तमान में दून के चारों जोन में करीब 278 नलकूप हैं और 116 ओवरहेड टैंक। इन्हीं नलकूपों से दून की करीब दस लाख की आबादी को पानी की आपूर्ति होती है। 

    अब गर्मी की शुरुआत के साथ ही नलकूप हांफने लगे हैं। नलकूपों के संचालन के लिए जो मोटरें लगाई गई हैं, वह कई साल पुरानी हैं। लिहाजा, गर्मी में एक तो वाटर लेवल नीचे जाने के कारण मोटरें जवाब देने लगी हैं, वहीं बिजली की लो और हाई वोल्टेज के कारण भी मोटर फुंकने से नलकूप ठप होने लगे हैं। इससे आपूर्ति प्रभावित हो रही है और लोग परेशान हैं। जल संस्थान के कर्मचारी भी कड़ी मशक्कत कर मोटर ठीक करने में जुटे हैं।

    आरकेडिया में 3000 लोग पानी को तरसे 

    आरकेडिया क्षेत्र के लोगों को दो दिन से पानी नसीब नहीं हुआ है। बनियावाला स्थित नलकूप की मोटर फुंक जाने से क्षेत्र की करीब 3000 की आबादी पेयजल से वंचित है। खराब हुई मोटर दो दिन में ठीक हो सकी। इससे लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: लॉकडाउन के दौरान नहीं रहेगी पेयजल की कमी, जलसंस्थान ने की तैयारी

    संबंधित क्षेत्र के जेई केसी बुधानी ने बताया कि शनिवार शाम तक मोटर को ठीक कर लिया गया, जिसके बाद क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी गई। उधर, बंजारावाला क्षेत्र में भी मोटर खराब होने के कारण नलकूप के न चलने की शिकायत आई। हालांकि, मामूली फॉल्ट आने पर मोटर को ठीक कर लिया गया और शाम को पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: coronavirus: न हों परेशान, बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति को विभाग तैयार