Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. सुमन बनीं आइएमए देहरादून की अध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jan 2018 10:46 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: डॉ. सुमन सेठी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून का नया अध्यक्ष बना ...और पढ़ें

    Hero Image
    डॉ. सुमन बनीं आइएमए देहरादून की अध्यक्ष

    जागरण संवाददाता, देहरादून: डॉ. सुमन सेठी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून का नया अध्यक्ष बनाया गया हैं। रविवार को आयोजित अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सक राज्य में चिकित्सा सेवाओं की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के संदर्भ में उन्होंने शासन का पक्ष भी रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष गीता खन्ना ने डॉ. सेठी को मेडल पहनाकर पदभार सौंपा और शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा डॉ. जेएस हंसपाल ने मानद सचिव व डॉ. पुनीत ओहरी ने कोषाध्यक्ष का पद संभाला। आइएमए प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की। पचास बेड से नीचे के अस्पतालों को एक्ट में छूट देने की भी उन्होंने मांग की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार व शासन आइएमए के सुझावों को एक्ट में समाहित कर आवश्यक संशोधन करेगा। कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी व पारदर्शिता के लिए एक्ट लागू किया जा रहा है। प्राइवेट अस्पताल संचालको व चिकित्सकों को किसी भी तरह की परेशानिया न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आइएमए से जुड़े चिकित्सकों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को भी आगे बढ़ाने में मददगार बनना चाहिए।

    पूर्व सचिव डॉ. ललित कुमार वाष्र्णेय ने पिछले वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। सचिव डॉ. हंसपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डीजी हेल्थ अर्चना श्रीवास्तव, हिमालयन ड्रग्स के अध्यक्ष डॉ. एस फारुख, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य डॉ. डीएस रावत, डॉ. अजय खन्ना, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. अरुणजीत आदि उपस्थित रहे।