Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. पीपी ध्यानी बने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के कुलपति पद से मंगलवार को प्रो. नरेंद्र एस चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था जिसे राजभवन से स्वीकार कर लिया है। अब कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी को सौंपी गई है।

    Hero Image
    डॉ. पीपी ध्यानी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बने।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के कुलपति पद से मंगलवार को प्रो. नरेंद्र एस चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे राजभवन से स्वीकार कर लिया है। अब कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी को सौंपी गई है। विवि की कुलाधिपति व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने इस आशय का पत्र जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में कहा गया है कि नियमित कुलपति की नियुक्ति तक श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी यह जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रो. नरेंद्र एस चौधरी ने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारण को बताया है। उधर, डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि राज्यपाल की ओर से जारी पत्र उन्हें प्राप्त हो गया है। वह उत्तराखंड तकनीकी विवि की बेहतरी के लिए अपनी ओर से सभी प्रयास करेंगे, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्रों का बेहतर कॅरियर बन सके।

    डॉ. अनीता यूसर्क की निदेशक

    ऋषिकेश महाविद्यालय में जंतु विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) की पूर्व कुलसचिव डॉ. अनीता रावत को उत्तराखंड शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें यह जिम्मेदारी दूसरी बार मिली है। इससे पहले चार सितंबर, 2020 को उन्हें यूसर्क के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस बार उन्हें नियमित जिम्मेदारी मिली है। डॉ. अनीता रावत ने बुधवार दोपहर बाद पदभार ग्रहण किया।

    हिल ग्रुव स्कूल को सर्वश्रेष्ठ एडुप्रेन्योर का पुरस्कार

    दून के हिल ग्रुव स्कूल को कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ एडुप्रेन्योर का पुरस्कार मिला है। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एजुकेशन समिट-2021 में स्कूल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. ललिता कोठिया ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में मजबूती से काम करने के लिए यह पुरस्कार मिला है। देश-विदेश के 100 स्कूलों में से हिल ग्रुव को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

    यह भी पढ़ें-उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें