Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Doiwala Ruckus: किशोरी की मौत से गुस्साये लोगों ने 6 घंटे की सड़क जाम, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:09 PM (IST)

    डोईवाला में किशोरी की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। विधायक ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्क्रीनिंग प्लांट को सील कर दिया गया है और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    किशोरी की मौत से गुस्साये लोगों ने 6 घंटे की सड़क जाम. Jagran

    संवाद सहयोगी जागरण, डोईवाला (देहरादून)। शनिवार को बुल्लावाला पुल के समीप बने एक स्क्रीनिंग प्लांट में हुई किशोरी की मौत के मामले में गुस्साये लोगों ने रविवार सुबह 9 बजे डोईवाला चौक पर जाम लगा दिया। एसपी देहात रेनू लोहानी व सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर पुलिस ने मृतका किशोरी के माता-पिता को भीड़ के बीच मे से ले जाने की कोशिश की परंतु वह सफल नही हो सके। भीड़ उनका रास्ता रोकती रही। इसी बीच ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा ने भीड़ में घुसकर मृतका के पिता को गोद में उठा लिया और तेजी से भागते हुए पुलिस जीप में बैठाकर देहरादून भिजवाया। जिसके बाद मृतका किशोरी का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद किशोरी का दाह संस्कार भी हुआ।

    वहीं आक्रोशित लोगों ने करीब 6 घंटे तक डोईवाला चौक पर जाम लगा कर रखा। साथ ही आसपास के संपर्क मार्ग भी पूरी तरीके से बंद कर दिए। जिसके चलते बाजार में आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। तो वहीं कुछ लोगों ने इस बीच में बाजार भी बंद करा दिया।

    करीब 3 बजे स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला डोईवाला कोतवाली मे पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित भीड़ डोईवाला चौक से कोतवाली में पहुंच गई और कुछ ही देर में भीड़ ने उग्र रूप ले लिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद शांत बैठी पुलिस भी अचानक एक्शन मोड पर आ गयी और पुलिस ने पत्थरबाजों पर लाठी चार्ज कर दिया। वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुये केशवपुरी तक दौड़ाया।

    इस पत्थरबाजी में कुछ पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की खबर है। इसके बाद बाजार की अधिकतर दुकाने खुल गई और आवागमन भी सामान्य हुआ। वही प्रदर्शन करने वालो मे बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश उनियाल, राकेश सिंह ,अविनाश सिंह ,आंनद पंवार, सुखदेव चौहान,विशाल क्षेत्री सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

    विधायक ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

    डोईवाला: विधायक बृजभूषण गैरोला ने कोतवाली पहुंच कर मृतका की मां से मुलाकात की। साथ ही उन्हें पूरी तरीके से कानूनी मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार किसी भी दोषी को नही छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल ही आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया है। कार्यकर्ताओं को समझाकर मामले पर विवाद समाप्त कराया।

    पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। स्क्रीनिंग प्लांट को सील कर दिया गया है। दोषियों से पूछताछ करने के साथ ही पीड़ितों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मोसिन व मोबिन के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - रेनू लोहनी , एसपी देहात देहरादून

    देर रात्रि रेस्टोरेंट में हुआ पथराव, शीशे तोड़े

    किशोरी की मौत के मामले में शनिवार देर रात्रि तक प्रदर्शनकारी डोईवाला चोक पर मार्ग जाम कर ही डटे रहे उसके बाद कुछ लोगों ने स्क्रीनिंग प्लांट स्वामी के ऋषिकेश रोड स्थित जायका रेस्टोरेंट में पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए। हालांकि यह घटना प्रदर्शन में शामिल लोगों की ओर से की गई या किसी अन्य अराजक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया इसको लेकर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    महिला आयोग अध्यक्ष ने भी कार्रवाई के दिए निर्देश

    किशोरी की स्क्रीनिंग प्लांट में मौत के मामले का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी संज्ञान लिया। साथ ही उन्होंने मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को घटना मे गंभीरता से कार्रवाई करने व सभी संदिग्धों को कार्रवाई के घेरे में लेने के निर्देश दिए।

    साथ ही उन्होंने घटनास्थल वाले स्क्रीनिंग प्लांट पर पहुंचकर भी मामले की जानकारी ली और इस गंभीर घटना में दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने किशोरी को बंधक बनाने के मामले को गंभीर बताया व इस मामले में कोई साजिश ना हो इसको लेकर भी जांच को जरूरी बताते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल को भी मामले पर लगातार नजर रखने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल आदि मौजूद रहे।

    पहली बार दिखा अराजकता का मंजर

    डोईवाला: डोईवाला क्षेत्र में विभिन्न मामलों को लेकर कई बार बड़े आंदोलन हुए । चक्का जाम भी हुआ परंतु इस तरह का अराजकता का मंजर क्षेत्र में पहली बार ही देखने को मिला। इसको लेकर स्थानीय क्षेत्रवासी भविष्य में इसके और बढ़ने को लेकर आशंकित है। कुछ बाहरी तत्वों ने भीड़ में घुसकर पुलिस पर पत्थरबाजी की और क्षेत्र में माहौल खराब किया। उसको लेकर पूरा दिन क्षेत्र में चर्चा बनी रही।

    जब पुलिस केशवपुरी बस्ती में पत्थर बाजों को खदेड़ती हुई पहुंची तो छत पर से भी पुलिस पर पथराव हुआ। खास बात यह है कि इन पत्थरबाजों में कई नाबालिग किशोर पुलिस पर पत्थरबाजी करते नजर आए। बड़ा सवाल है कि जब बचपन में ही इन नाबालिग बच्चों की यह मानसिक स्थिति है तो बड़े होकर यह किस ओर जा रहे है इसको लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे है।

    वहीं पुलिस भी अब ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुट गयी है। और जिन लोगों ने पत्थरबाजी कर क्षेत्र में अराजकता का फैलायी जल्दी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिल सकती है। ऐसी घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए।