Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, स्कॉर्पियो सवार ने नोटों की गड्डियां उछालते हुए दिखाया अमीरी का रौब

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:14 PM (IST)

    डोईवाला में भोगपुर के शीला चौकी मार्ग पर नशे में धुत युवाओं ने हंगामा किया जिसमें तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। शराब के नशे में युवक-युवतियों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में धुत स्कॉर्पियो सवारों ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी और नोटों की गड्डियां उछालकर रौब दिखाने लगे। विरोध करने पर पथराव किया गया।

    Hero Image
    Dehradun News: नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा

    जागरण संवाददाता, डोईवाला (देहरादून)। भोगपुर के शीला चौकी मार्ग पर गुरुवार शाम नशे में धुत युवाओं का आपस में जमकर हंगामा हुआ, जिसमें तीन वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही शराब में धुत युवक व युवतियों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। जिससे पहाड़ की शांत वादियों में काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गांव में जाने वाले लोग इन नशे में धुत युवाओं के हंगामे की वीडियो बनाने लगे और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वह इन सभी लोगों को थाने ले आए। वहीं, इस पथराव में घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। 

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक काले रंग की स्कॉर्पियो सूर्यधार झील शीला चौकी की ओर से तेज गति से भोगपुर की ओर आ रही थी। जो ग्राम काटल  शिव मंदिर के पास एक सफेद रंग की ऋषिकेश नंबर की स्विफ्ट कार जो कि अपनी दिशा में जा रही थी। उसे टक्कर मार दी।  

    सुभाषनगर देहरादून निवासी भाजपा का झंडा लगी काले रंग की स्कॉर्पियो में दो युवक व दो युवतियां सवार थे। जो की पूरी तरह से नशे में धुत थे। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन में सवार लोगों की बहसबाजी होने लगी तो स्कॉर्पियो में सवार युवक नोटों की गड्डियां उछालते हुए अपनी अमीरी का रौब दिखाने लगा। 

    तभी शीला चौकी की ओर से डोईवाला निवासी युवक एक वरना कार में सवार चार युवक पहुंचे और उन्होंने मार्ग पर चल रहे इस हंगामे का विरोध कर वाहन साइड करने की बात कही। जिस पर स्कॉर्पियो में सवार युवक व युवती उन युवकों से ही उलझ गए और उन पर भी नोटों की गड्डियां उछालते हुए अपनी अमीरी का रौब झाड़ने लगे। 

    इस पर जब उन लोगों ने इस बात का विरोध किया तो स्कॉर्पियो में सवार नशे में धुत युवक व युवती उनकी कार पर पथराव करने लगे। इसके बाद कार सवार युवकों ने उतरकर नशे में पथराव करने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी और जैसे ही वह अपने वाहन में सवार होकर जाने लगे तो स्कॉर्पियो सवार युवक ने बड़े-बड़े पत्थर वाहन पर फेंकना शुरू कर दिया। 

    इसके बाद गुस्से में आकर उक्त कार चालक ने उस युवक पर कार चढ़ा दी और उसे पीछे धकेलते हुए वहां से चले गए। वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर मौजूद युवक युवतियों को थाने ले आई। 

    रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कि विवाद करने वाले युवक युवतियों ने देर रात्रि आपस में समझौता कर लिया। वहीं, पुलिस ने अपनी ओर से तीनों वाहनों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner