सावधान! डोईवाला-देहरादून मार्ग पर मादा हाथी सक्रिय, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
डोईवाला-देहरादून मार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास हाथियों का झुंड सक्रिय होने से वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। विशेषकर मादा हाथी बच्चों के साथ रात में टोल प्लाजा के पास दिखाई दे रही है जिससे दोपहिया वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वन विभाग ने लोगों से छेड़छाड़ न करने और वन क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश न करने की अपील की है।

संवाद सहयोगी जागरण, डोईवाला। डोईवाला - देहरादून मार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप हाथियों का झुंड सक्रिय है। जिसके चलते यहां से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को सावधानी बरतने की भी जरूरत है। खासकर मादा हाथी जो कि अपने बच्चों के साथ वर्तमान में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास रात्रि में मार्ग के किनारे सक्रिय दिखाई दे रही है।
ऐसे में खासकर दोपहिया वाहन चालकों को सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है। अन्यथा जरा सी लापरवाही उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है। यहां बता दें की लच्छीवाला टोल प्लाजा जिस स्थान पर बना है। यहां से लगातार हाथी जंगल के एक छोर से निकलकर दूसरे छोर की और जाते है। परंतु टोल प्लाजा बनने के साथ ही उनके आवागमन में भारी व्यवधान उत्पन्न होता है।
समय-समय पर हाथी लगातार दिन में भी इस मार्ग को पार करते हुए दिखाई दिए है। परंतु समुचित व्यवस्था न होने के चलते हाथी लगातार इस मार्ग को पार करने के लिए परेशानी उठाते है।
वहीं बच्चों के साथ घूम रही मादा हाथी भी पिछले कुछ दिनों से टोल प्लाजा के आस पास सक्रिय दिखाई दे रही है। जो कि जरा सी परेशानी या छेड़छाड़ के चलते आक्रोशित होकर लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए वन विभाग ने लोगों से हाथी की वीडियो आदि बनाने के चक्कर में उनसे छेड़छाड़ ना करने और वाहन सावधानी से चलाने की भी अपील की है।
वहीं वन क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश न करने की भी चेतावनी दी है। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल ने बताया कि लच्छीवाला वन क्षेत्र हाथी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां हाथी लगातार मार्ग को पार कर नेचर पार्क की ओर आवागमन करते रहते है। लोगों को यहां से गुजरते हुए वाहन धीमी गति से चलाते हुए जाना चाहिए ।
साथ ही हाथी दिखने के बाद किसी भी तरह का शोर शराबा आदि न करे और ना ही उनसे किसी तरह की छेड़छाड़ करे। किसी तरह की कोई घटना ना घटे इसको लेकर वन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है और दिन-रात गस्त भी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।