Dehradun: रोटवीलर हमले में मालिक पर जुर्माना, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
देहरादून नगर निगम ने जाखन क्षेत्र में कुत्ते के हमले के मामले में कुत्ते के मालिक पर कार्रवाई की। पंजीकरण और नसबंदी न कराने पर जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। निगम की सख्ती के बाद कुत्ते पालकों में जागरूकता बढ़ी है और पंजीकरण केंद्र पर भीड़ उमड़ रही है। पिछले तीन दिनों में 170 नए पंजीकरण हुए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जाखन क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला पर रोटवीलर नस्ल के खतरनाक कुत्तों के जानलेवा हमले के मामले में मालिक के विरुद्ध अवैध रूप से कुत्ते पालने पर नगर निगम ने कार्रवाई की है।
शुक्रवार को निगम की टीम ने कुत्ते के मालिक पर पंजीकरण और नसबंदी न कराने के चलते नियमानुसार 1000 का जुर्माना लगाया और मौके पर ही अर्थदंड वसूला। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कुत्तों को दोबारा शहर में मानकों के विपरीत रखा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडे ने बताया कि निगम के बीते नौ जुलाई को नोटिस चस्पा करने के तीन दिन के भीतर नफीस ने दोनों कुत्तों के नसबंदी व टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया और न ही कुत्तों का निगम में पंजीकरण था।
ऐसे में निगम की टीम ने कुत्तों के मालिक के विरुद्ध नगर निगम की उपविधि के अनुरूप कार्रवाई की। रोटवीलर कुत्तों को नफीस ने वर्तमान में सहारनपुर स्थित एक परिचित के पास रखा है, लेकिन नगर निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि ये कुत्ते दोबारा देहरादून लाए जाते हैं और नियमों का पालन नहीं किया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शहर में कुत्ता पालने वालों में अब जागरूकता के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई का भय भी देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में कुत्ता पालक अब अपने पालतू जानवरों का पंजीकरण, नसबंदी और टीकाकरण कराने के लिए निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं।
निगम की सख्ती के बाद पंजीकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़
नगर निगम की ओर से बिना पंजीकरण के कुत्ते पालने वालों के खिलाफ की जा रही सख्ती का असर साफ दिखने लगा है। पिछले तीन दिनों में कुल 170 नए पंजीकरण किए जा चुके हैं। शुक्रवार को ही नगर निगम परिसर में 65 कुत्तों के नए पंजीकरण हुए, जबकि बुधवार और गुरुवार को कुल 105 पंजीकरण दर्ज किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।