Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काटने के लिए झपटे कुत्ते को भगाने पर विवाद, हमला कर तोड़ डाला महिला का दांत

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:38 PM (IST)

    देहरादून के सेलाकुई में एक कुत्ते को भगाने पर पड़ोसी से विवाद हो गया। आरोप है कि कुत्ते के मालिक के समर्थकों ने पड़ोसियों पर हमला कर दिया जिससे एक महिला का दांत टूट गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले भी कुत्ते द्वारा काटने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया।

    Hero Image
    सेलाकुई क्षेत्र के कैंचीवाला में पिछले माह नौ अगस्त को हुई घटना। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, विकासनगर । थाना सेलाकुई क्षेत्र के कैंचीवाला में काटने के लिए झपटे कुत्ते को पत्थर मारकर भगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि इस बीच कुत्ता मालिक के पक्ष के लोगों पड़ोसियों पर हमला कर दिया। कड़ा मारकर एक महिला के दांत तोड़ डाले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना पिछले माह नौ अगस्त की है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की थी। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    अंशुल पुत्री योगेंद्रर सिंह व धर्मो देवी पत्नी हरपाल सिंह निवासीगण कैंचीवाला अटक फार्म ने एसएसपी से इसकी शिकायत की। बताया कि नंदकिशोर निवासी निवासी कैंचीवाला अटक फार्म, निशांत पुत्र नंद किशोर और प्रवीण निवासी कैंचीवाला उनके पड़ोसी हैं।

    नंदकिशोर व प्रवीण का कुत्ता अक्सर आते जाते लोगों पर झपटता है। पूर्व में भी पड़ोस के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। कई बार शिकायत के बाद भी आरोपित अपने कुत्ते को न बांधकर रखते हैं और न ही उनका टीकाकरण कराया है।

    एसएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने की कार्रवाई

    शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपितों के कुत्ते ने 21 फरवरी 23 को भी पूजा पर झपटकर उसे बुरी तरह काट लिया था। इस घटना के बाद भी मालिक ने अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखा और न ही टीकाकरण या पंजीकरण कराया। शिकायत में कहा गया था कि नौ अगस्त की रात करीब दस बजे पूजा किसी कार्य से ताऊ के घर जा रही थी।

    वापसी में कुत्ते ने पूजा पर हमला कर दिया। पूजा के चिल्लाने पर परिवार के लोग घर से बाहर निकल आए और कुत्ते को भगाने का प्रयास किया। जब उन्होंने कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर फेंके तो कुत्ते का मालिक झगड़ा करने लगा।

    आरोप है कि नंद किशोर और निशांत ने घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की। निशांत ने कुमारी अंशुल के मुंह पर कड़े से वार किया। इससे कुमारी अंशुल के दांत टूट गए। वहीं प्रवीण ने धर्मों देवी के सिर पर ईंट से वार किया।