Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: डोडा मुठभेड़ में बलिदान कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, नम आंखों से दी विदाई; Photos

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 03:01 PM (IST)

    Doda Encounter News डोडा जिले के अस्सर में बुधवार को हुई भीषण मुठभेड़ में सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को देहरादून पहुंचा। जहां मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ में ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) का एक सदस्य भी घायल हुआ है।

    Hero Image
    Doda Encounter News: कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को देहरादून पहुंचा

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Doda Encounter News: स्वतंत्रता दिवस से पहले डोडा जिले के अस्सर में बुधवार को हुई भीषण मुठभेड़ में सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। वह देहरादून के रहने वाले थे। उन्होंने गोली लगने के बावजूद मोर्चा नहीं छोड़ा और सुबह तक फायरिंग कर अपने जवानों को आतंकियों को मार गिराने के लिए प्रेरित करते रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर के डोडा में बलिदान हुए दून के कैप्टन दीपक सिंह को गुरुवार को देहरादून में नम आंखों से विदाई दी गई। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

    इसके बाद बलिदानी का पार्थिव शरीर कुआंवाला स्थित उनके आवास पर लाया गया। जहां उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। स्वजन ताबूत से लिपटकर बिलख पड़े। स्वजन की चीत्कार और विलाप देख वहां मौजूद हर किसी की आंख नम हो गई।

    यह भी पढ़ें- खेल के मैदान में भी 'योद्धा' थे बलिदानी कैप्टन दीपक, रक्षाबंधन से पांच दिन पहले छिन गया दो बहनों का इकलौता भाई

    इस दौरान लोगों में गम और गुस्सा दोनों दिखा। लोगों ने भारत माता की जयघोष की, तो वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पुलिस–प्रशासन के अधिकारियों सहित कई लोगों ने बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद बलिदानी का पार्थिव शरीर हरिद्वार ले जाया गया। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया

    मुठभेड़ में ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) का एक सदस्य भी घायल हुआ है। जंगल में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार देर शाम आपरेशन शुरू किया था।

    रातभर घेराबंदी के बाद बुधवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया।

    मुठभेड़ के दौरान सेना के कैप्टन दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां वह वीरगति को प्राप्त हुए।

    मुठभेड़ के दौरान वीडीजी सदस्य प्यार सिंह निवासी शिवगढ़ अस्सर (डोडा) भी गोली लगने से घायल हुआ है। उसे अस्सर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, उत्‍तराखंड के 25 वर्षीय कैप्‍टन दीपक शहीद