Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंजेपन से हैं परेशान तो अब नहीं है चिंता की बात, यहां तैयार किया गया है हर्बल हेयर आयल; ऐसे हुआ शोध

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 02:07 PM (IST)

    फार्मेसी विभाग के वैज्ञानिकों ने पुरुषों के गंजेपन को दूर करने के लिए शोध कर हर्बल हेयर आयल तैयार किया है। विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. अजय सेमल्टी और डा. मोना सेमल्टी दंपती को इस शोध कार्य के लिए आस्ट्रेलियन पेटेंट भी मिला है।

    Hero Image
    गंजेपन से हैं परेशान तो अब नहीं है चिंता की बात, यहां तैयार किया गया है हर्बल हेयर आयल।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के वैज्ञानिकों ने पुरुषों के गंजेपन को दूर करने के लिए शोध कर हर्बल हेयर आयल तैयार किया है। विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. अजय सेमल्टी और डा. मोना सेमल्टी दंपती को इस शोध कार्य के लिए आस्ट्रेलियन पेटेंट भी मिला है। इसके साथ ही गढ़वाल विश्वविद्यालय के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने डा. सेमल्टी दंपती को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व मोटापे और हाइपर लीपेडीमिया को लेकर हर्बल फार्मूलेशन के शोध पर भी डा. सेमल्टी को 2019 में इंडियन पेटेंट मिल चुका है। डा. अजय सेमल्टी ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि शोध कार्यों को नए आयाम देने के लिए शोधार्थियों को प्रेरित भी करेगी। दवा की जैव उपलब्धता बढ़ाने, माइक्रो और नैनो पार्टिकल फार्मूलेशन और उनके संरचनात्मक अध्ययन को लेकर अब डा. सेमल्टी शोध कार्य कर रहे हैं। भाभा परमाणु शोध संस्थान के ध्रुवा न्यूक्लियर रिएक्टर में परमाणु वैज्ञानिकों के साथ दवा के नैनो पार्टिकल को लेकर भी वह अध्ययनरत रहे हैं। उन्होंने नौ शोध परियोजनाओं को पूरा कर लिया है और वर्तमान में दो शोध परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

    ऐसे किया शोध

    पुरुष के हार्मोंस (टेस्टो स्टीरोन) की अधिकता के कारण होने वाले गंजेपन को डा. अजय सेमल्टी ने अपने शोध में लिया है। उन्होंने कहा कि टेस्टोस्टीरोन की अधिकता के कारण पुरुष के सिर के बालों की जड़ों पर रक्त प्रवाह कम हो जाता है, जिससे बालों का गिरना शुरू हो जाता है। विशेष हर्बल प्लांट्स के तत्व लेकर उन्होंने एक ऐसा तेल तैयार किया है जिससे सिर के बालों की जड़ों पर रक्त प्रवाह का मिलना शुरू हो जाता है और बालों के गिरने का क्रम कम हो जाता है। डा. सेमल्टी ने कहा कि संबंधित हर्बल तेल बनाने की प्रक्रिया और तेल पर उन्हें यह पेटेंट मिला है। पुरुषों में होने वाले वंशानुगत गंजेपन को शोध में नहीं लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन के बीच विदेश से उत्तराखंड आए 490 लोग लापता, गलत और अधूरी जानकारी कहीं बढ़ा न दे खतरा

    comedy show banner
    comedy show banner