Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: देश के 22 राज्यों में 1911 बंदी हाथियों की DNA प्रोफाइलिंग पूरी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:35 AM (IST)

    3452.4 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का सर्वेक्षण पूर्ण हो गया है और 77 उच्च जोखिम वाले स्थानों की पहचान की गई है। वहीं, नीलगिरि हाथी रिजर्व के लिए माडल संरक्षण योजना दिसंबर 2025 तक तैयार कर ली जाएगी।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। 22 राज्यों में 1911 बंदी हाथियों की डीएनए प्रोफाइलिंग पूरी हो गई है। साथ ही पूर्वोत्तर भारत में 16,500 गोबर नमूने संग्रहित कर हाथी गणना का चरण-एक पूरा कर लिया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट एलीफेंट की 21वीं संचालन समिति की बैठक में यह रिपोर्ट रखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में मानव-हाथी संघर्ष को बड़ी चुनौती मानते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस संकट के समाधान में स्थानीय समुदायों की भागीदारी को अहम बताया। उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण तभी प्रभावी होगा जब उसमें समुदायों की भूमिका को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने आवश्यक बुनियादी ढांचे, जन-जागरूकता और मल्टी-एजेंसी समन्वय की वकालत करते हुए रेलवे, विद्युत मंत्रालय, एनएचएआइ और खनन विभागों से साझा कार्ययोजना बनाने की अपील की।

    उन्होंने फ्रंटलाइन फारेस्ट स्टाफ के लिए बेहतर कार्य स्थितियां और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया। बैठक में बताया गया कि मानव-हाथी संघर्ष को लेकर दक्षिणी और पूर्वोत्तर भारत के लिए क्षेत्रीय कार्य योजनाओं का प्रारूप तैयार हो गया है।

    रेलवे ट्रैक पर 77 स्थानों पर उच्च जोखिम

    बैठक में बताया गया कि 3452.4 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का सर्वेक्षण पूर्ण हो गया है और 77 उच्च जोखिम वाले स्थानों की पहचान की गई है। वहीं, नीलगिरि हाथी रिजर्व के लिए माडल संरक्षण योजना दिसंबर 2025 तक तैयार कर ली जाएगी।

    बैठक में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी

    • बैठक में हाथी-रेलवे टकराव रोकथाम पर रिपोर्ट, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़ में 23 वर्षों के संघर्ष का विश्लेषण, बंदी हाथियों की दांत ट्रिमिंग के लिए सुरक्षा दिशा
    • निर्देश, प्रोजेक्ट एलीफेंट न्यूज़लेटर ट्रंपेट का नया संस्करण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।

    प्रस्तावित कार्यक्रम

    • 12 अगस्त 2025, कोयंबटूर (तमिलनाडु) में विश्व हाथी दिवस का आयोजन, गज गौरव पुरस्कार का वितरण
    • बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन वर्षीय हाथी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट
    • कैम्पा समर्थन से हाथी रिजर्वों में प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन
    • रिपु-चिरांग हाथी रिजर्व, असम में एकीकृत संरक्षण रणनीति पर कार्य