Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाह अधिकारियों पर DM की सख्त कार्रवाई... जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर आरटीओ और ईई का रोका वेतन

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:27 AM (IST)

    देहरादून में जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। आरटीओ एआरटीओ और लोनिवि के अधिशासी अभियंता का वेतन रोका गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने और विधवा महिला को उसकी भूमि पर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए गए। कुल 118 शिकायतों में से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

    Hero Image
    देहरादून के डीएम हैं सविन बंसल। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस मंशा पर जो भी अधिकारी रुकावट बन रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिकायतों के निस्तारण में अनुपस्थित रहने पर आरटीओ, एआरटीओ और लोनिवि के अधिशासी अभियंता (ईई) का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में दिव्यांग महिला अंजना मालिक ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बस पास का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उन्हें सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह ने शिकायत दर्ज कराई कि बस चालक कहीं पर भी बस रोक देते हैं। नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और परिवहन विभाग के अधिकारी मनमानी पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।

    जिलाधिकारी ने जब दोनों शिकायतों को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों से सवाल किया तो पता चला कि आरटीओ और एआरटीओ बिना अनुमति अनुपस्थित हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों का जवाब तलब करते हुए वेतन रोकने का आदेश कर दिया। इसी तरह लोनिवि से संबंधित एक प्रकरण में लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने का भी आदेश जारी कर दिया।

    दी सख्त चेतावनी

    जिलाधिकारी बंसल ने कड़े शब्दों में कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी तरह का बहाना बनाकर अफसर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं। जनसुनवाई में कुल 118 शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, उप जिलाधिकारी हरगिरि, अपूर्वा सिंह, निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

    सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार करें प्लान

    जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्लान तैयार करें। जिसके क्रम में धरातलीय स्थिति से रूबरू होते हुए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

    विकासनगर के एसडीएम और तहसीलदार की उपस्थिति अनिवार्य

    जिलाधिकारी ने पाया कि भूमि फर्जीवाड़े की सर्वाधिक शिकायतें विकासनगर क्षेत्र से प्राप्त हो रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए उन्हें उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकासनगर और तहसीलदार को प्रत्येक जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा।

    विधवा महिला को दिलाया कब्जा

    विकासनगर क्षेत्र के ग्राम कुंजा निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। कुछ व्यक्तियों ने उनकी पुश्तैनी भूमि पर कब्जा कर लिया है। कब्जा छुड़ाने के लिए वह अपनी दो बेटियों के साथ दर दर भटक रही हैं। जिलाधिकारी ने त्वरित कदम उठाते हुए उपजिलाधिकारी विकासनगर और पुलिस फोर्स के माध्यम से पीड़ित महिला को भूमि पर कब्जा वापस दिलाया।

    जिलाधिकारी के यह भी दिशा निर्देश

    अपर तलाई निवासी कैलाश कुकरेती के खेत पर फेंके गए सड़क निर्माण के मलबे को हटाने के लिए एक सप्ताह का दिया समय।

    लखवाड़ बांध प्रभावितों को मुआवजा वितरण के दिए निर्देश।