Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Diwali 2025: दीपावली सेलिब्रेशन को लेकर कंफ्यूजन, उत्‍तराखंड के चार धामों में इस दिन मनाया जाएगा त्‍योहार

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    उत्तराखंड के चार धामों में 20 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी। धर्माचार्यों के अनुसार, इस दिन अमावस्या, प्रदोषकाल और शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है, जो लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए श्रेष्ठ है। काशी विद्वत परिषद ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है। विद्वानों का कहना है कि 20 अक्टूबर की रात्रि ही पूजा के लिए शास्त्रसम्मत है, इसलिए दीपावली का पर्व सोमवार को ही मनाया जाएगा।

    Hero Image

    धर्माचार्यों, विद्वानों व ज्योतिषाचार्यों ने दीपावली मनाने का लिया धर्मसम्मत निर्णय। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में 20 अक्टूबर को रोशनी का पर्व दीपावली मनाई जाएगी। चारों धामों के धर्माचार्यों, विद्वानों व ज्योतिषाचार्यों ने इस दिन दीपावली मनाने का धर्मसम्मत निर्णय लिया है। कहा कि इसी रात को अमावस्या तिथि, प्रदोषकाल और शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है। यही समय लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए श्रेष्ठ और शास्त्रसम्मत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्री-केदार धाम के धर्माधिकारी पंडित राधाकृष्ण थपलियाल ने सभी धर्मशास्त्रियों, विद्वान और ज्योतिर्विदों के साथ विचार-विमर्श के बद घोषणा की है कि सोमवार को ही दीपावली पर्व मनाना पूरी तरह शास्त्रसम्मत व धर्मसम्मत है। सोमवार रात में अमावस्या तिथि और प्रदोषकाल का संयोग बन रहा है। लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए यही समय सर्वाधिक फलदायी होता है। उन्होंने सभी से दीपोत्सव का पर्व इसी तिथि को मनाने का आह्वान भी किया।

    वहीं, काशी विद्वत परिषद के धर्माचार्यों और ज्योतिषाचार्यों ने भी इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा है कि सोमवार को प्रदोष रात्रि ही लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए शास्त्रसम्मत है। पूर्व धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने कहा कि पूर्ण कर्मकाल लक्ष्मी पूजन के लिए केवल 20 अक्टूबर की रात्रि में ही प्राप्त हो रहा है। ही शास्त्रसम्मत निर्णय है। इसलिए 21 तारीख पर विचार करने की जरूरत नहीं है।

    विद्वत सभा में रावल अमरनाथ नम्बूरी, धर्माधिकारी स्वयंवर प्रसाद सेमवाल, वेदपाठी रविंद्र प्रसाद भट्ट, डिमरी धार्मिक पंचायत के सचिव भास्कर डिमरी, शिव प्रसाद डिमरी, नक्षत्र वेधशाला देवप्रयाग के पंंडित भास्कर जोशी, पंडा समाज के डा. शैलेन्द्र नारायण कोठियाल आदि ने बताया कि दीपावली का मुख्य पर्व सोमवार को ही मनाया जाएगा।