Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Diwali 2025: धनतेरस पर चहकने को तैयार आटो बाजार, एडवांस बुकिंग को ग्राहकों की उमड़ी भीड़

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 07:21 PM (IST)

    धनतेरस और दीपावली के अवसर पर देहरादून का ऑटो बाजार उत्साहित है। लोग नया वाहन खरीदना शुभ मानते हैं, जिसके चलते वाहनों की एडवांस बुकिंग हो रही है। जीएसटी दरों में कमी के बाद नवरात्र और दशहरा पर अच्छी बिक्री हुई है। ऑटो कारोबारियों को इस त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है। मारुति, हीरो और होंडा के वाहनों की अधिक मांग है।

    Hero Image

    धनतेरस व दीपावली पर नया वाहन लेना शुभ मानते हैं कई लोग. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दीपावली के पांच दिवसीय त्योहारी सीजन की शनिवार को धनतेरस के साथ हो रही शुरुआत के साथ ही दून का आटो बाजार भी चहकने को तैयार है। यूं तो लोग सालभर ही नये वाहनों की खरीदारी करते रहते हैं, लेकिन नवरात्र से लेकर दीपावली तक शुभ-योग के कारण वाहनों की खरीदारी में एकदम उछाल आ जाता है। धनतेरस और दीपावली को लेकर तो दोपहिया से चौपहिया के शोरूमों में दो से तीन माह पूर्व ही वाहनों की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है। इस बार भी ऐसा ही नजर आ रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी दरों में आई कमी के बाद नवरात्र, दशहरा और करवा चौथ पर वाहनों की बंपर बिक्री और एडवांस बुकिंग के कारण आटो कारोबार से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। आटो कारोबारी इस त्योहारी सीजन में पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत अधिक बिक्री की उम्मीद लगा रहे हैं। धनतेरस से आरंभ हो रहे दीपावली के त्योहारी सीजन को लेकर डीडीपीएम ग्रुप के चेयरमैन हरीश सूरी ने बताया कि धनतेरस और दीपावली को लेकर हुंडई, महिंद्रा के साथ ही फाक्सवैगन कंपनियों की 500 से अधिक कारों की एडवांस बुकिंग है। अब इनकी डिलीवरी होगी।

    फ्यूचर आटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अर्चित गोयल के अनुसार त्योहारी सीजन में पहली बार कार लेने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। मारुति कंपनी में अल्टो के-10, स्विफ्ट और ब्रिजा कार सबसे पसंदीदा बनी हुई है।

    ओबेराय मोटर्स टाटा के जीएम सेल्स केके नौटियाल ने बताया कि दीपावली सीजन को लेकर 300 गाड़ियों की प्री-बुकिंग पहले ही हो चुकी है। वहीं, आटो सेक्टर में दोपहिया बाजार भी खूब चमक रहा है। सानवी हीरो शोरूम के स्वामी लक्षित बत्ता ने बताया कि धनतेरस व दीपावली के लिए 250 वाहनों की बुकिंग है। एसएल होंडा के निदेशक सुरेंद्र बत्रा ने बताया कि धनतेरस व दीपावली के लिए 800 से अधिक वाहनों की प्री- बुकिंग दो दिन पहले तक हो चुकी है।